घर का भेदी लंका ढाए: घर में ही लाखों की चोरी को दिया अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

घर का भेदी लंका ढाए: घर में ही लाखों की चोरी को दिया अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे | New India Times

थाना जुन्नारदेव के पुलिस चौकी अंबाड़ा अंतर्गत ग्राम अंबाड़ा स्थित नागराज कालोनी में दिनांक 05.02.2023 को दोपहर के समय मामले की प्रार्थीया श्रीमति चन्द्रकला पति ओमप्रकाश कुरोलिया उम्र 70 वर्ष जब अपने पति ओमप्रकाश कुरोलिया के साथ नाती शाहरूख़ का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर उसे देखने के लिये इकलेहरा गई थी और जब वह इकलेहरा से शाम को अपने घर वापस अम्बाड़ा लौटी तो घर में लगा ताला टूटा हुआ था और दरवाज़े खुले थे और घर का समान बिखरा पड़ा था, आलमारी खुली थी जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी रकम दिखाई नहीं दिये तब उसे जानकारी लगी की उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी रकम कोई चोर घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। प्रार्थीया चन्द्रकला द्वारा घटना के संबंध में स्वंय एवं परिवारजनों के साथ पतासाजी तलाश करने पर चोरी का समान एवं अज्ञात चोर की जानकारी न मिलने पर घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी अंबाड़ा दाना जुन्नारदेव में जाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध लेख करायी थी। जिसपर थाना जुन्नारदेव में अप.क्र.53/2023 धारा 380,454 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आये साक्ष्यों के अनुसार मामले की विवेचना में धारा 411, 120बी, भादवि का इजाफा किया गया है। विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही प्रकरण के संबंध में घटना की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री संजीव उइके को घटना से अवगत कराकर आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त किये गये। पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा घटना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपी की धरपकड़ कर मामले का खुलाशा करने के लिये एसडीओपी जुन्नारदेव के निर्देशन में थाना प्रभारी जुन्नारदेव की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का वारिकी से निरीक्षण, घटना के प्रार्थी एवं घटना स्थल के आसपास के साक्षियों से बारिकी से पूछताछ की गई एवं अन्य तकनीकी विशेषज्ञों का सहयोग प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर कड़ी से कड़ी जोड़ कर अज्ञात आरोपी की जानकारी लगातार प्राप्त की गई। पुलिस को अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी दौरान ज्ञात हुआ की प्रार्थीया श्रीमति चन्द्रकला कुरोलिया घटना दिनांक को नाती शाहरूख के घर इकलेहरा गई थी उसी समय दूसरा नाती समीर खान द्वारा घटना कारित की गई है, जो घटना दिनांक से घटना कारित कर भाग गया था। जिसकी पतासाजी तलाश पुलिस द्वारा लगातार करते हुये आरोपी समीर खान को पुलिस टीम द्वारा पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना जुर्म स्वीकार, चोरी की घटना कारित करने योजना बनाने एवं चोरी का माल छिपाने में उसका भाई शाहरूख एवं माँ बिन्दु उर्फ बिलकिश की भी भूमिका होना बताया। मामले की विवेचना में साक्ष्यों का संकलन कर आये साक्ष्यों के अनुसार आरोपी समीर खान, शाहरूख खान एवं बिन्दु उर्फ बिलकिश से पूछताछ कर उनके द्वारा घटना जुर्म स्वीकार कर घटना में चुराये हुये सोना चांदी के जेवरात एवं अन्य सामग्री बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर न्यू रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

  • मामले की विवेचना में हुये खुलासा से पाया गया कि मामले की प्रार्थीया श्रीमति चन्द्रकला कुरोलिया की पुत्री बिन्दु उर्फ बिलकिश एवं प्राथया के दोनो नाती समीर खान एवं शाहरूख खान द्वारा आपसी योजना बनाकर प्रार्थया के घर पर चोरी की घटना कारित की गई है।

घटना में जमशुदा जन सामग्री (1) सोने के मंगलसूत्र 02 नग (2) सोने की झुमकी एक जोड़ (3) सोने के झाले एक जोड़ (4) सोने की चेन (5) सोने की जेन्टस अंगुठी (6) सोने की लेडिस अंगुठी (7) सोने की गुरिया 40 नग (8) सोने की कंझड़ी (9) चांदी की पैरपट्टी एक जोड (10) चांदी की पैरो की मेहन्दी एक जोड़ (11) चांदी के सिक्के तथा नगदी रकम कुल जुमला कीमती करीबन 3,00,000 ( तीन लाख रूपये ) गिरफ्तार आरोपीगण (1) समीर पिता अनवर खान उम्र 26 साल निवासी चांदामेटा थाना चांदामेटा जिला छिन्दवाड़ा (2) शाहरूख पिता अनवर खान उम्र 28 साल निवासी इकलेहरा थाना चांदामेटा जिला छिन्दवाड़ा (3) बिन्दु उर्फ बिलकिश पति अनवर खान उम्र 50 वर्ष निवासी

इकलेहरा थाना चांदामेटा जिला छिन्दवाड़ा गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक चरित्र आरोपी समीर खान के विरूद्ध पूर्व में जुआँ, आबकारी एवं हत्या के प्रयास चोरी जैसे आपराधिक मामले दर्ज है।

पुलिस टीम थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक बृजेश मिश्रा, चौकी प्रभारी अंबाड़ा उपनिरीक्षक दीपा ठाकुर, उपनिरीक्षक संजय सोनवानी, सहा. उपनिरीक्षक शरद मालवी, प्रआर 985 संदीप चौरसिया, आर 893 योगेश, आर 799 रम्मू, आर 813 मोनू, आर. 626 चन्द्रकिशोर रघुवंशी, आर. 542 आदित्य रघुवंशी सायबर सेल छिन्दवाड़ा, आर. 784 नितिन सिंह सायबर सेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। घोषित इनाम प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी तलाश कर गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा द्वारा उचित नाम दिये जाने की घोषणा की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading