सायबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का किया नया तरीका इजाद, सोशल मीडिया के माध्यम से मरीज़ को हॉस्पिटल में भर्ती होने का बता कर लोगों को बना रहे हैं ठगी का शिकार | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

सायबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का किया नया तरीका इजाद, सोशल मीडिया के माध्यम से मरीज़ को हॉस्पिटल में भर्ती होने का बता कर लोगों को बना रहे हैं ठगी का शिकार | New India Times

सायबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का अब नया तरीका इजाद कर लिया है। ठगी करने के लिए शातिर क्या कुछ नहीं करते हैं और किस तरह से अपने दिमाग का गलत उपयोग करते हैं, अब सोशल मीडिया के माध्यम से मरीज़ को हॉस्पिटल में भर्ती होने का बता कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। ठगों ने बच्चे के अस्पताल में भर्ती ICU का फोटो दिखाकर नगर निगम के फायर फाइटर पंकज यादव के परिचितों दोस्तों रिश्तेदारों से हजारों रुपयों की धोखाधड़ी कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम फायर फाइटर पंकज यादव ने साइबर अपराध शाखा में आवेदन देते हुए कहा है कि मैं म.नं. 24. रूसल्ली करोंद भोपाल का निवासी हूँ। नगर निगम भोपाल के गांधी नगर फायर ब्रिगेड स्टेशन में फायर फाईटर के रूप में कार्यरत हूँ। यह कि दिनांक 02/03/2023 से मेरे मो. नं. 8878289849 को हैग करके मेरे सम्पर्क में रहने वाले लोगों से व्हाटसएप्प के माध्यम से मेरे फोटो का उपयोग कर मेरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती होने का बता कर मो.नं. 7601951473, 8249956764, 7735918035 एवं 8922043607 के माध्यम से धोखाधड़ी करके अपने विभिन्न खाते क्रमांक में पैसे जमा करा लिए गये हैं एवं कराये जा रहे हैं, वह खाता क्रमांक 50100605702410 एच.डी.एफ.सी बैंक एवं पैटीएम नम्बर 9126734051@patytm से उधार पैसे मांगे जा रहे हैं जिससे मेरे सम्पर्क के लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं साथ ही साथ मेरे व्यक्तिगत सामाजिक छवि भी धूमिल हो रही है। पंकज यादव ने ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह है कि साइबर क्राइम उक्त मामले में कहां तक सफल हो पाती है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading