अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के संयोजक आलोक अग्रवाल सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के समर्थन में और बिना पुनर्वास उन्हें विस्थापित किया जाने के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर 2 दिवसीय अनशन पर बैठ गए हैं। उनके साथ नर्मदा बचाओ आंदोलन के अन्य साथी भी उपवास पर बैठे हैं।
आम आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने अनशन स्थल पर पहुंच कर नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथियों को पार्टी की तरफ से समर्थन दिया और कहा कि पार्टी के मध्यप्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल आप के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर इस लड़ाई में हैं और जब जरुरत होगी आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस अत्याचार के खिलाफ सरदार सरोवर के विस्थापितों के साथ होगा।आप मध्यप्रदेश के संयोजक आलोक अग्रवाल ने जंतर मंतर पर संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सरकार तुगलकी फरमान जारी कर एक लाख लोगों को उजाड़ रही है उन्होंने सर्वोच्च न्यायलय में झूठ बोला है कि सभी विस्थापितों का पुनर्वास हो गया है जबकि वास्तविकता यह है कि अभी भी वहां हजारों लोग बिना पुनर्वास के हैं । पुनर्वास स्थल पर तैयारियां भी पूरी नही है, न पीने का पानी है, न बिजली है,न सड़क है न रहने के लिए पर्याप्त् जगह ही दी गयी है 10×12 के टीनशेड में 10 लोगों को रहने की जगह दी है ,उसी में हल बख्खर,और मवेशी भी रखने होंगे ।
यह पुर्णतः अव्यवहारिक व्यवस्था है
हम सर्वोच्च न्यायालय से यह अपील करते हैं कि विस्थापितों को 1 साल का समय दिया जाए ताकि उनका पूर्ण पुनर्वास हो सके और उनके जीवन यापन के लिए ठीक व्यवस्था हो सके।
आज अनशन स्थल पर पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर, प्रदेश संगठन सचिव हिमांशु कुलश्रेष्ठ के अलावा कोमल जैसवाल, दिलीप मिश्रा, अभिजीत वाघ शामिल रहे। कई सारे सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अनशन स्थल पर पहुँच कर नर्मदा बचाओ आंदोलन के अनशन का समर्थन किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.