रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
त्योहारों के इस दौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। किसी ने एक नवजात को पॉलीथिन में लपेट कर मरने के लिए फेंक दिया था। उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण की नजर पड़ी और ग्रामीण ने डायल-100 को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डायल-100 की मदद से नवजात को पहले थांदला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू भेज दिया।
नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना थांदला थाना क्षेत्र की है। ग्राम मियाटी और कलदेला के बीच पुल के किनारे एक पॉलीथिन में नवजात पड़ा मिला।
थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू लाया गया। एसएनसीयू प्रभारी डॉ. आईएस चौहान के अनुसार नवजात का वजन करीब ढाई किलो है।
उसकी हालत गंभीर है और सांस लेने में तकलीफ आ रही है। फिलहाल नवजात को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी मॉनीटरिंग कर रही है।
मानवता शर्मसार बार बार बढ़ रहे है मामले
जिले में पिछले कुछ समय से जन्म के बाद नवजात को फेंके जाने की घटना बढ़ी है। चार नवजात तो एसएनसीयू तक पहुंचे जबकि तीन नवजात की पहले ही मौत हो गई।
- जिले में 28 दिन के अंतराल में इस तरह की ये चौथी घटना है। दो बार नवजात शिशु मिले और दो बार मृत भ्रूण कचरे के ढेर से बरामद किए गए। इसके पहले 11 फरवरी को रायपुरिया थाना क्षेत्र के गांव रसोड़ी के जंगल में नवजात बालिका मिली थी। बच्ची रातभर ठंड सहती रही। जब उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया तो शरीर का तापमान 24 डिग्री था। तब से ही जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती है। उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
• 23 फरवरी को शहर के रातीतलाई क्षेत्र में पुराने कन्या महाविद्यालय के पीछे कचरे के ढेर से एक मृत भ्रूण मिला। बालक का भ्रूण था। कचरा बीनने वालों को सुबह के समय कचरे के ढेर में दिखाई दिया। संभावना जताई गई कि जन्म के समय वो जीवित था। बाद में उसकी मौत हुई।
• 10 फरवरी को पेटलावद क्षेत्र बामनिया में रेलवे स्टेशन के पास भ्रूण मिला था। ये भ्रूण बालिका का था। भ्रूण को जानवरों ने बुरी तरह नोच दिया था। शरीर के कई हिस्से जानवारों ने खा लिए थे। दिसंबर में मिले थे दो नवजात – दिसंबर 2022 में 14 तारीख को मेघनगर के पास रंभापुर चौकी क्षेत्र में नवजात लावारिस मिला। 1550 ग्राम वजन था। 17 दिसंबर को थांदला क्षेत्र में एक बालक लावारिस मिला था। उसका वजन 1900 ग्राम था। दोनों ठीक हो चुके हैं। उन्हें बालगृह इंदौर भेजा गया है। दो महीने में चार बच्चे आए एसएनसीयू में
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. आइएस चौहान के अनुसार बीते दो माह में ये चौथी घटना है जब इस तरह से लावारिस हालत में मिले नवजात को एसएनसीयू लाया गया। दो बच्चों को स्वस्थ्य होने के बाद पिछले महीने ही इंदौर भेज दिया गया। जबकि दो बच्चों का उपचार चल रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.