12 पत्थर इलाके की जबरन लूट का हुआ खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

12 पत्थर इलाके की जबरन लूट का हुआ खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार | New India Times

क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिनदहाड़े हथियार की नोंक पर दिपक शिवलाल अहिरे से लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को सूरत फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस अधीक्षक बारकुंड ने एलसीबी टीम के सराहनीय प्रदर्शन पर प्रशंसा की है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी बारकुंड ने बताया कि गुरुवार को सिटी थाना क्षेत्र के 12 पत्थर स्थित जिया भाई गैरेज में दिपक शिवलाल अहिरे शाम के समय खड़े हुए थे इसी समय संदिग्ध आरोपी अकबर जलेला निवासी पूर्व हुडको चालीसगांव रोड एवं उसके साथी ने वादी को अकारण गाली दी और जेब से 10000 नगद तथा दाहिने हाथ से चाँदी का कड़ा तथा टेक्नो कम्पनी का मोबाइल फोन छिन कर फरार हो गए। इस संबंध में सिटी थाना में आईपीसी की धारा 5 अपराध संख्या 99/2023 धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया था उक्त अपराध गंभीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड ने एलसीबी इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल को आरोपी की तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिसके चलते उन्होंने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

आरोपी की तलाश के दौरान हेमंत पाटिल को गुप्त सूचना मिली कि अकबर जलेला पूर्व हुडको चालीसगांव रोड व उसका साथी हाल ही में धुले-सूरत हाईवे पर कुसुंबा गांव के होटल कलकत्ता पंजाब में खड़े हैं और सूरत फरार होने के फिराक में हैं।

एलसीबी की टीम ने धुलिया – सूरत हाइवे पर कुसुंबा गांव के कलकत्ता पंजाब जाल बिछाकर अकबर अली केसर अली शाह शब्बीर नगर, चालीसगाँव रोड और नईम ईसाक पिजारी निवासी अलहेरा हाई स्कूल जाम के माला को विश्वास में लिया और उपरोक्त अपराध के संबंध में पूछताछ की गई, उन्होंने अपराध कबूल किया और कहा कि उसने तालुका थाना क्षेत्र के कुसुम्बा गांव में एक घर में चोरी का अपराध भी कबूल किया है।जब तलाशी ली गई तो करीब 1 लाख का कीमती सामान ज़ब्त किया है।

शातिर बदमाशों के खिलाफ सात मामले पहले ही दर्ज किए गए हैं अब दो और नए मामलों का इजाफा हुआ है।

इस चोरी का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक किशोर काळे के मार्गदर्शन में एलसीबी निरीक्षक हेमंत पाटील, एपीआई प्रकाश विक्रम पाटील, हेड कांस्टेबल अशोक पाटील, संदीप सरग, कुणाल पानपाटील, उमेश पवार, रविकिरण राठोड, विशाल पाटील, महेश मराठे ने धर दबोचा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading