अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
मथुरा में साइलेंट अटैक के साथ बढ़ते हुए हृदय रोग मरीजों की संख्या को नज़र में रखते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि. उत्तर प्रदेश के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से आर एस स्टोन, किडनी एन्ड लेजर हॉस्पिटल, आशिर्वाद हॉस्पिटल के पास में गोवेर्धन चौराहा मथुरा पर दिनांक 10 मार्च 2023 को सुबह 10:00 बजे से किया जा रहा है। शिविर की जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति लगातार पिछले 11 वर्षों से समाज की विशेष सेवा कर रही है, इसी के अंतर्गत मथुरा में बढ़ते हुए हृदय रोग के मरीजों की संख्या को ध्यान में देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल के निदेशक व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज जैन के साथ हॉस्पिटल की पूरी टीम रहेगी। कैंप के संयोजक डॉ संजय अग्रवाल ने सभी लोगों से इस कैंप में शामिल होने की अपील की है जिससे मथुरा में हृदय रोग के बढ़ते मरीजों की संख्या में कमी आएगी और लोगों को लाभ मिलेगा। महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने सभी से कैम्प को सफल बनाने की अपील की है एवं मेट्रो हॉस्पिटल के मैनेजिंग जीएम बांके बिहारी शर्मा ने लोगों को से अपील की है कि हदय रोगी इस कैंप का निःशुल्क लाभ लें और आने वाले समय में समिति और अमर उजाला फाउंडेशन व मेट्रो हॉस्पिटल मिलकर आगे भी लोगों की समस्या के निदान के लिए कैंप आयोजित करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.