मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर में कलेक्ट्रेट रोड पर केंद्रीय विद्यालय के पास में लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित नए यातायात भवन का लोकार्पण खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस नए दो मंजिला यातायात भवन में मीटिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम अन्य कक्ष सहित कई और सुविधाएं उपलब्ध होंगी। परिसर में यातायात पार्क बनेगा।जहां पर यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।
विभागीय कार्यों के साथ ही यहां यातायात नियमों व सिग्नल के महत्व तथा उपयोग से आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश के थाना भवनों का तेज़ी से जीणोद्धार हुआ है। यही नहीं अब पुलिस और फरियादी के बीच भी एक सकारात्मक माहौल आम जनमानस को थानों पर मिल रहा है। हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा नहीं करने के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री किशोर शाह, एडवोकेट आदित्य प्रजापति, श्री मनोज टंडन, श्री सतीश देशमुख, श्री मुकेश देवडा, श्री प्रकाश काले, डॉ दीपक वाभले, श्री नितिन महाजन, श्री महेंद्र कामले, श्री रविंद्र सिंह खरबंदा, श्री अनिल वानखेडे, कलेक्टर भव्या मित्तल, डीआईजी तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंग कनेश, सीएसपी श्री बृजेश श्रीवास्तव, यात्रा सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार सहित सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.