रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर के भगोरिया हाट तो भराया लेकीन इस बार भीड़ कम ही नजर आई। भगोरिया मेले में ग्रामीणजनों ने शिरकत की व भगोरिया मेले का आनंद लिया।
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भगोरिया मेले में पहुंचे
युवतिया आकर्षक श्रृंगार किए हुए पारंपरिक चटकीले परिधान के साथ सजधज कर मेले में आई आकर्षण का केंद्र रही चांदी के गहनो से लदी हुई थी। मेले में छोटे-बड़े झूले चकरी लगे ग्रामीण जन।
झूला झूलने की होड़ में व्यस्त थे तो कोई स्वादिष्ट व्यंजन जैसे कुल्फी, आइसक्रीम, पान का लुत्फी का लुत्फ उठाने में मशगूल थे।
भगोरिया हाट से जलेबी, भजिये, संतरे, अंगूर सहित अन्य खाद्य सामग्री की अपनी-अपनी जरूरतों के मुताबिक खरीदी गई।
भोगोरिया मेले की रही धुम ! राजनेतिक नेताओं ने अपनी-अपनी टोलियों के साथ गैर रैली भी निकाली ओर भगोरिया हाट का आनंद लिया!
जिसमें कांग्रेश से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया,
विधायक वीर सिंह भूरिया, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कलसिंह भाभर भी अपनी टीम के साथ भगोरिया हाट में पहुंचे व बधाई ओर शुभकामनाएं दी!
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.