अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; दिल्ली, मेरठ आगरा आदि क्षेत्रों के बाद अब झांसी में भी चोटी कटवा का आतंक फैल गया है। यहां एक 60 वर्षीय विधवा महिला की चोटी रात को सोते समय किसी ने काट दी है। चोटी कटवा की खबर फैलते ही झांसी में भी खलबली मच गई है।
इससे पहले भी ऐसे मामले दिल्ली, मुज़फ्फर नगर, मेरठ व आगरा में भी सामने आ चुके हैं। आगरा में विगत रात 4 बजे एक बुजुर्ग महिला शौच के लिए बाहर गई थी, जिसे चुडैल समझ कर गांव वालों मार मार कर हत्या कर दी गई। सुबह होने पर पता चला कि यह पडोस के गांव की महिला है।आज सुबह झांसी नगर के बिजौली इलाके में 60 वर्षीय विधवा फूलवती पत्नी भरोसी राजपूत जब सो कर करीब 8 बजे उठी तो अजीब मंज़र देखा, फूलवती ने देखा कि उसकी अपनी चुटिया कटी हुई है। आगे देखा तो कटी हुई चुटिया के बाल बिल्कुल दरवाज़े के सामने पड़े हुए मिले। जिसको देखकर फूलवती घबरा गई। इस की चर्चा होने पर वहां भीड जमा हो गई। चोटी कटवा के खौफ से झांसी में भी खलबली मच गई है। महिलाएं चोटी कटवा के खौफ से सहमी हुई हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.