यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ आज धौलपुर में होटल इंपीरियल में आयोजित की गई। इस सम्मेलन में धौलपुर जिले के विभिन्न समाचार पत्रों एवं समाचार चैनलों से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के क्षेत्रीय संवाददाता व अंशकालिक पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने आम जन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है, इन योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने में मीडिया अपनी सकारात्मक भूमिका निभाकर उन्हें लाभ दिलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा वास्तविक स्थिति व परिस्थितियों से निरंतर अवगत करवाया जाना चाहिए जिससे योजनाओं की जानकारी से जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा। देश के विकास के लिए मीडिया तत्पर रहकर कार्य करे, मूलभूत सुविधाएं जन-जन को मिले इसके लिए मीडिया को आगे बढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए और उसके लिए शुरुआत स्वयं से करनी होगी। सभी ट्रैफिक सुरक्षा के नियमों का पालन करें जिससे इसके अंतर्गत होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साइबर क्राइम से सभी को सजग रहना आवश्यक है। इस अवसर पर धौलपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शीशराम यादव ने कहा कि मीडिया द्वारा सभी महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना उजाला योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं को सकारात्मक रूप से आम जन को जोड़ने से जरूरतमन्द को लाभ मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओ की जानकारी देते हुये बताया की सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचे इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के डॉ चेतराम मीणा ने कहा कि आयुष्मान भारत सहित चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजना आमजन के स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही है जिससे सभी स्वस्थ रहकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के श्री मुकेश कुमार गर्ग नें राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कर एवं वाणिज्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री भरत लाल मीणा जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक श्री मितुल गोयल कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कृष्णकान्त शर्मा शंकर सोयल तथा ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पत्रकारों से योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया एवं फीडबैक लिया गया प्रारंभ में पत्र सूचना कार्यालय के संयुक्त निदेशक पवन सिंह फौजदार ने क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन के उद्देश्य एवं पत्र सूचना कार्यालय की ओर से किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराते हुए पत्र सूचना कार्यालय व सोशल मीडिया गतिविधियों की जानकारी भी दी। प्रारम्भ में पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा नें अतिथियों का स्वागत करते हुये क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन के उदेश्य पर प्रकाश डालते हुये केंद्र सरकार कि योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर धौलपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के अलावा धौलपुर विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.