दलालों के बिना बहराइच आरटीओ आफिस में नहीं होता कोई काम, दलालों की मदद से अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​दलालों के बिना बहराइच आरटीओ आफिस में नहीं होता कोई काम, दलालों की मदद से अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप | New India Timesपूरे देश में रिश्वतखोरी के लिए बदनाम परिवहन विभाग पर सत्ता परिवर्तन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। केंद्र से लेकर प्रदेश तक सत्ता परिवर्तन हो चुका है लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों की रिश्वतखोरी पर कोई असर नहीं पडा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला परिवहन कार्यालय किसी से भी पीछे नहीं है। यहां तो कोई भी काम बिना रिश्वत दिए होता ही नहीं है।​दलालों के बिना बहराइच आरटीओ आफिस में नहीं होता कोई काम, दलालों की मदद से अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप | New India Timesविश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बहराइच आरटीओ आफिस रिश्वतखोरी का अड्डा बना हुआ है। यहां हर काम दलालों के मार्फत ही होता है और दलालों व आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों में जबर्दस्त तालमेल है। मतलब बिना रिश्वत दिए यहां कोई भी काम होना संभव ही नहीं है। कहने को तो शासन बदला और निजाम बदला, पर न बदला आर टी ओ ऑफिस का हाल। आरोप है कि आरटीओ ऑफिस में लगभग सभी कर्मचारी खुले आम रिश्वत( घूंस ) ले रहे हैं। बिना पैसा लिए कोई भी काम की उम्मीद करना बेमानी है और साथ ही ये सोचने की बात है आर टी ओ कार्यालय पूरी तरह दलालों के कब्जे में है।​दलालों के बिना बहराइच आरटीओ आफिस में नहीं होता कोई काम, दलालों की मदद से अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप | New India Times

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन घूसखोर अधिकारियों व दलालों को कौन संरक्ष्ण दे रहा है?इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी भी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि बडे  जिम्मेदार अधिकारी भी इस बन्दर बांट में शामिल हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading