पवन परुथी, ब्यूरो चीफ, शिवपुरी (मप्र), NIT:
ग्राम खरगवाहा की रश्मि रजक ने दिनांक 24/3/2023 को थाना पिछोर में रिपोर्ट की कि दिनांक 23/2/23 को उसके पति अरविंद रजक ने मारपीट की व पुत्री महक उम्र 3 वर्ष को अपने पास रख लिया व घर से भगा दिया तो वह मायके मुहारी कलां चली गई। आज रश्मि थाना पिछोर अपनी मां शांति के साथ आई और उसने बताया कि वह अपनी बच्ची के बगैर बहुत परेशान है तब पुलिस थाना पिछोर की टीम ने ग्राम खरगवाहा जाकर अरविंद की तलाश की तो घर पर नहीं मिला इसके बाद पुलिस थाना पिछोर की टीम ने रश्मि का जेठ मनोज व बच्ची महक को लेकर थाना पिछोर में लाई व मां रश्मि को उसकी बच्ची महक सुपुर्द की ।माँ के बिना बच्ची भी बहुत परेशान थी व बच्ची के बगैर माँ भी परेशान थी । अभी बच्ची को लेकर रश्मि अपने मायके मुहारी कलां चली गई है। पुलिस थाना पिछोर की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक ब्रज किशोर व नगर रक्षा समिति के सदस्य चंदन लोधी शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.