रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
फर्जी अधिकारी व नेशनल न्यूज़ चैनल के फर्जी पत्रकार बन कर झाबुआ जिले के मेघनगर विकास खंड में हॉस्टल अधीक्षको से पैसा वसूली करने वाली गैंग के तीन लोगो को मेघनगर पुलिस ने आम्बुआ रेस्ट हाउस से धर दबोचा है जबकि गैंग की एक महिला साथी फरार हो गई है।
पुलिस थाना मेघनगर प्रभारी टी एस डावर ने बताया कि ठगौरी गैंग कुछ समय से फर्जी अधिकारी व पत्रकार का रौब दिखाकर शासकीय स्कूलों व छात्रावासों में जांच दल बनकर उन्हें डराने धमकाने व पैसा वसूली करने का काम कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर मेघनगर पुलिस ने टीम गठित करते हुए गैंग के तीन आरोपी अर्जुन चौहान, श्री वर्मा, हेमंत को पकड़ लिया है जबकि उनकी एक महिला साथी रानी चौहान पहले ही फरार हो गई थी। सभी आरोपी इंदौर के बताए जा रहे हैं।
आरोपियों से अधिकारियों के फर्जी पहचान पत्र, न्यूज़ चैनल के आईडी कार्ड व एक कार बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों पर आई पीसी की धारा 419, 420, 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है।
वहीं अन्य अपराधों की जांच के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.