मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
शुक्रवार को शाम 5 बजे नगर पालिक निगम स्थित एमआईसी सभाकक्ष में निगमायुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने समस्त संपत्ति कर एवं राजस्व अधिकारियों, वसूली कर्ताओं की बैठक ली, जिसमें सभी 48 वार्डों के वसूली की समीक्षा की गई। जिन वार्डों की वसूली कम रही है उन्हें वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने शहर के उन बड़े बकायादारों जिन पर अधिक टैक्स की राशि बकाया है, उन बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की शहर में होटल मैरिज गार्डन, पावरलूम, कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल और शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित व्यवसायिक भवन, शोरूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बिल्डिंग परमिशन, कंपाऊंड, कर निर्धारण (टैक्स असिसमेंट) और ट्रेड लायसेंस होना अनिवार्य है तथा इनमें से अगर किसी भी व्यावसायिक द्वारा इन चार दस्तावेज की जांच करने हेतू निगम द्वारा चार विशेष दल का गठन किया गया है। निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा की जिन बकायादारों ने बकाया कर जमा नहीं किया है उनके नाम सार्वजनिक कर चस्पां किये जायेंगे। इसके पश्चात भी जो व्यवसायिक उनके ट्रेड लायसेंस प्रस्तुत नहीं करने पर निगम द्वारा चालानी कारवाई भी की जायेगी व शासन के आदेशानुसार कार्यवाही की जावेगी और संपत्ती कुर्की की जायेगी। उनसे भी अपील की कि वे शीघ्र अपना टैक्स नगर निगम में जमा कर शहर के विकास में सहयोग करें एवं कुर्की जैसी कार्यवाही से बचें।
बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि जिन लोगों ने बिना अनुमति के मकान निर्माण किये हैं लेकिन शासकीय अभिलेख में संपत्ति दर्ज नहीं है उन्हें तत्काल नोटिस दें तथा तीन दिन में उक्त संपत्ति अभिलेख में दर्ज कराकर उन से भी कर (टैक्स) वसूल किया जाये। इसके बाद भी करदाता कर (टैक्स) नहीं देता है तो संपत्ति कुर्की करने की कार्यवाही करें। बैठक में निगमायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर वसूली में तेजी लाएं। कर वसूली को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। निगमायुक्त द्वारा समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया। बैठक में निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, राजस्व प्रमुख सगीर अहमद खान, कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह सिकरवार, शशिकांत पवित्रे, संजय केतकर सहित समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.