मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर पुलिस और प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत पातोंडा के सहयोग से पातोंडा में ग्रामीणों की सुरक्षा एवं बदमाशों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। गत दिनों गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया गया था। पुलिस और प्रशासन द्वारा गांव की संवेदनशीलता को देखते हुए एवं भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। जिसके उपरांत पातोंडा गांव में ऐसे स्थान चिन्हित किए गए जहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता थी। बुरहानपुर पुलिस की सीसीटीवी इंस्टालेशन टीम द्वारा आज से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गांव की 7 लोकेशन पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिसमें शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, फोकट चौराहा, मस्जिद के पास, अंबेडकर प्रतिमा के पास, कस्बे के अंदर, शिवाजी चौराहा इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये सभी सीसीटीवी कैमरे 8 मेगापिक्सल के हाई क्वालिटी नाइट विजन कैमरे हैं। इन सीसीटीवी कैमरों को ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है ताकि पुलिस द्वारा गांव में चल रही गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा सके और असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.