रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
समाधान से समृद्धि की ओर सब पढ़ें सब बढ़ें कार्यक्रम के तहत भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत झाबुआ जिले में लगभग 600 कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
19 मार्च को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में लगभग 60000 लोगों को बिठाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा सभी विभागों से समन्वय बनाकर साक्षरता साक्षर करने के लिए अपने-अपने विभाग को सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा स्पष्ट किया गया कि जिले में निरक्षरता के कलंक को हटाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर अभियान में काम करना होगा।
जिला कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा साक्षरता कक्षाओं का अवलोकन किया गया। पिपलिया पंचायत में सामाजिक चेतना केंद्र का अवलोकन किया। कलेक्टर द्वारा अक्षर साथियों से चर्चा के दौरान बताया कि गांव के युवा लोग आगे आ रहे हैं, विभिन्न सामाजिक संगठन एवं धार्मिक संगठन तथा हमारे जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता प्रदान कर रहे हैं।
अब हमने ठाना है, निरक्षरता को मिटाना है। इसी तर्ज पर पूरा अभियान चलाया जा रहा है, गांव गांव कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
सामाजिक संगठन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं जैसे व्यापारी संघ, रोटरी क्लब सभी के द्वारा इस काम को करने का बीड़ा उठाया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.