मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग का हुआ उद्घाटन | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग का हुआ उद्घाटन | New India Times

अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निःशुल्क कोचिंग का उद्घाटन कार्यक्रम में पीसीएस डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी, सिद्धार्थ चौधरी, निकेत वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, विभिन्न सबजेक्ट के अध्यापक ऋतु चतुर्वेदी, केके शर्मा, अशोक कुमार, रणवीर सिंह, सुशांत शर्मा, नीलम कुमारी, नेहा पाठक, पंकज पांडेय, जग्गी लाल, उमेश शर्मा, अमर जीत वर्मा, प्रशांत कुमार, आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय तथा आईएएस जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सर्विसेज के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं के साथ जानकारी साझा किया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग का हुआ उद्घाटन | New India Times

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 23 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्घाटन समारोह बी०एस०ए० कॉलेज में सम्पन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस०, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण / ऑनलाइन प्रशिक्षण / सलाह प्रदान किया जाएगा। मथुरा के बीएसए डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई। इस कोचिंग की शुरुआत के लिए जिला अधिकारी पुलकित खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे, पुलकित खरे द्वारा निशुल्क योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोचिंग के द्वारा सिविल सेवा नीट एस.एस.सी , एनडीए, सी.डी.एस, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गई है। वही इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ ले सकते हैं तथा वह अपनी प्रतियोगी तैयारियों की पढ़ाई निःशुल्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर भविष्य बनाएं। इसी क्रम में अन्य अधिकारियों ने भी अपने अपने अनुभव शेयर किए।
कोचिंग की जानकारी एवं अन्य सूचनाओं हेतु आप मोबाइल नंबर 9410044656 एवं 9450368127 पर संपर्क कर सकते है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाएं हेतु विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे सिविल सेवा परीक्षा हेतु 147, जे०ई०ई० हेतु 10, नीट हेतु 52, एन०डी०ए० व सी०डी०एस० हेतु 40 कुल 249 प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों ने निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/ ऑनलाइन प्रशिक्षण/ सलाह हेतु आवेदन किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading