पवन परुथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश अमेच्योर योगा एसोसिएशन के तत्वावधान में कालेज की छात्राओं के लिए 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
हजीरा स्थित आईटीआई में आयोजित शिविर में महिला पॉलिटेक्निक संस्थान की छात्राओं ने योगा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। एसोसिएशन के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक भूपेंद्र कांत एवं सहायक शिक्षक राजेश कुशवाह ने छात्राओं को योग एवं प्राणायाम और योगासन के विषय में जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया।
शिविर के समापन पर पड़ाव स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली नर्मदा कुशवाह, हिमांशी माहेश्वरी, नीतू कुशवाह, अर्चना मौर्य, काजल गालवश्री, अंजलि लोधी, ज्योति पाल एवं कनिका तिवारी को प्रामण-पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रमाण-पत्र पाने वाली इन छात्राओं ने शिविर में अपना बेहतर एवं प्रशंसनीय प्रदर्शन किया। संचालन राजेंद्र मुदगल ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.