झाबुआ की सआदत पब्लिक स्कूल में लगे मेडिकल कैंप में 300 से भी अधिक मरीजों ने लिया नि:शुल्क स्वस्थ लाभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ की सआदत पब्लिक स्कूल में लगे मेडिकल कैंप में 300 से भी अधिक मरीजों ने लिया नि:शुल्क स्वस्थ लाभ | New India Times

झाबुआ शहर में सआदत पब्लिक स्कूल और हार मोनी मल्टीस्पेशयालिटी हास्पिटल बड़ोदा गुजरात द्वारा सयुंक्त रूप से मैगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ. सैफ अली सैयद (एम.डी मेडिसिन), डाॅ. अली असगर रामपूर वाला (एम.एस आर्थोपेडिक्स), डाॅ. पलक शाह (एम.डी. पेडियाट्रिक), डाॅ. फहद पटेल (एम एस. यूरो सर्जन), डाॅ.फारूक सिराजवाला (एम एस जनरल सर्जन), डा. मुबारक शेख (एमबीबीएस जनरल) द्वारा 300 से अधिक मरीजों का उपचार कर दवाई गोली वितरण की गई।

झाबुआ की सआदत पब्लिक स्कूल में लगे मेडिकल कैंप में 300 से भी अधिक मरीजों ने लिया नि:शुल्क स्वस्थ लाभ | New India Times

इसी तरह ऐ.सी.जी. ब्लड प्रेशर, शूगर,क्षखून की जाँचें और मेडिसिन फ्री नि:शूल्क दी गई! कें एकप मे ब्लड प्रेशर, डाइबेटिक, अस्थमा, किडनी,पथरी, ह्दय्र रोग, सर्दी खांसी बुखार, सायनस, माईग्रेन, हड्डी कमर एवं जोडो से संबधित रोगो का उपचार एवं निदान किया गया!

विभिन्न लोगों का इलाज और नि:शूल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया!

नि:शूल्क मेडिकल कैंप के आयोजन में हाजी नूर मोहम्मद सा. रिजवान नसीम परडायरेक्टर सआदत पब्लिक स्कूल) कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल हनीफ लोधी सलमान शेख इरफान खान सा. (प्राचार्य सआदत पब्लिक स्कूल) यूसूफ सा.सद्दाम सादिक, मौलाना शोयब खलील अहमद मंसूरी, यूनूस लोधी एड्वहोकेट, स्कूल स्टाफ एवं मोहल्ले के नौजवानों यूवा वर्ग द्वारा सहयोग किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading