अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
वंचितसमाज इंसाफ पार्टी की बैठक पार्टी के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खान ने की। बैठक को संबोधित करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ शेख ने कहा कि राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव घाटनिका के दो नौजवानों जुनैद व नासिर का अपहरण करकेे उनको गाडी में जिंदा जलाना बडे शर्म की बात है। आंतकियों ने बर्बता की सारी हदें पार कर दी हैं। वंचितसमाज इंसाफ पार्टी इस घटना की कडे शब्दों में निंदा करती है और राजस्थान सरकार से मांग करती है कि दोषियों को कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए जिससे कथित गौरक्षकों को सजा मिल सके और भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके और हम गहलोत सरकार से मांग करते हैं कि मृतकों के परिजनों को कम से कम एक-एक करोड की धनराशि व एक- एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये। ऐसे गौरक्षक आपसी भाई चारे को खराब कर रहे हैं अगर वास्तव में वह देश के गौरक्षक हैं तो केन्द्र सरकार से मीट का एक्सपोर्ट बंद करायें जिससे गौमाताओं का कत्ल न हो सके। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खांन ने कहा कि कुछ पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए मंदिर-मस्जिद, हिन्दु-मुस्लिम के नाम पर इतना बांट दिया है की लोग सही और गलत में फर्क करना ही भूल गये है वरना जिस तरह देश के अंदर महगाई, बेरोजगारी बढ रही है लोगों को इन मुददों पर सरकार को घेराना चाहिए और जिस तरह अडानी, अम्बानी देश को लुट रहें हैं उनके खिलाफ देश भर में आंदोलन होना चाहिए। इस मौके पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजुद थे जिनमें शफीक, मंसूर खान, सरदार सिंह कुशवाहा, असलम अली शेख, प्रदीप कुमार, निधि सैनी आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.