सद्दाम हुसैन, मोहनलालगंज/लखनऊ (यूपी), NIT:
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का गड्ढा मुक्त सड़कों का सपना अधूरा दिख रहा है। राजधानी लखनऊ के ही एक जर्जर सड़क से परेशान होकर एक राहगीर शशिकांत साहू ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। पूरा मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत का है जहां पर सिसेंडी से मदा खेड़ा सड़क मार्ग लगभग एक वर्ष से जर्जर स्थिति में है और यह सड़क दो जनपदीय मार्ग को जोड़ता है साथ ही मोहनलालगंज से रायबरेली मार्ग पर आपात स्थिति में इसी मार्ग से आवागमन भी होता है जबकि इस सड़क का गड्ढा भरने का कार्य 1 वर्ष पहले किया गया था लेकिन गड्ढा भरने में भी भ्रष्टाचार हो गया और एक महीने में ही सड़क का बुरा हाल हो गया। इसकी विभागीय शिकायत करने के बाद मदा खेड़ा मार्ग की तरफ से आधे मार्ग को सही किया गया है जबकि आधे मार्ग गिट्टी और मिट्टी डालकर कई महीनों से छोड़ दिया गया जिसकी वजह से दिन- रात चलते डंपरों ने सड़क का बुरा हाल कर दिया है जिसके कारण दिन रात पूरी सड़क पर धूल भरा माहौल बना रहता है जिसके वजह से सड़क के आसपास रहने वाले गांव के लोगों का बुरा हाल है और बुजुर्ग लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब हालातों को देखते हुए कई बार इसकी शिकायत विभागीय स्तर से की गई लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला तो क्षेत्र के ही रहने वाले शशिकांत साहू नाम के व्यक्ति ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में लिखित रूप से दी है। अब यह देखना बाकी है कि इस पर कब कार्रवाई होगी और सड़क से परेशान लोगों को राहत कब मिलेगी?
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.