मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
गोराघाट तेज़ रफ़्तार वाहन अनियंत्रित होकर नदी जा गिरी, इस भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए।
जुन्नारदेव से गोराघाट संकरा मार्ग है, वनवे सड़क होने पर कई घुमावदार मोड़ भरे रास्ते पड़ते हैं जिसमें खतरनाक स्पॉट पर रेलिंग और संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते हैं और खाई में अनियंत्रित होकर समा जाते हैं। कल महादेव मेला जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी तूफान क्रमांक एमपी 48 टी 0275 गोराघाट के समीप अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिससे वाहन के भीतर सवार 4 श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 8 अन्य घायल हुए है। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त हुई जिससे सवार श्रद्धालुओं में लक्ष्मी पिता बलू उईके 16 वर्षीय,सचिन पिता कलीराम उईके 10 वर्ष,किशन पिता सोमा कड़वे (40), धर्मेंद्र पिता जगलू कड़वे (26) की मृत्यु घटनास्थल पर हुई और कलीराम पिता मोईन उईके (35),मंगो बाई पति कलीराम (32) की मौत उपचार के दौरान हो गई। वही गंभीर रूप से घायलों को छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया जिसमें भूता वल्द चिम्मन टेकाम (42) पार्वती पति पाडुराम भरकरे 35 वर्ष,छतरु उर्फ हननू पिता जगरु उईके (45) है। और अन्य वसुदेव पिता मुक्का कड़वे (25) अर्जुन पिता लक्ष्मन परतें 21 वर्ष का उपचार सिविल अस्पताल जुन्नारदेव में चल रहा है। सभी बैतूल जिले के निवासी हैं महादेव मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु गण चौरागढ़ की यात्रा कर रहे है इस दौरान गाड़ियों की रफ्तार भी अधिक है जिसके कारण आए दिन हादसे में श्रद्धालुओं की अकास्मिक मौत हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार। घटनास्थल पर एसडीएम एमआर धुर्वे एसडीओपी के.के अवस्थी थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा पहुंचे थे मामले की जांच जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.