मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
हैदर चौकी प्रभारी थाना सदर बाजार अमित चौहान ने गुम हुए बैग में रखे सोने का हार ₹20000 नकद अथक प्रयास कर स्वामी को वापस किए।
दरअसल यह सारा मामला मक्कू बजरिया थाना सदर बाजार के रहने वाले किशन लाल का है, अपने बेटे की शादी का सामान तिलहर से लाने के लिए गाड़ी बुक कराई गई गाड़ी में अपना एक बैग भूल गए जिसमें एक सोने का हार ₹20000 रखे थे। एसआई अमित चौहान को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने गौरव घिमान, सन्नी कुमार, फिरोज हसन, बिजेंद्र सिंह के साथ खोए हुए बैग और उसमें रखे सोने का हार ₹20000 नगद की तलाश शुरू की। पिकअप गाड़ी का पता लगने के बाद वाहन स्वामी अमित कुमार ने थाना तिलहर से संपर्क किया, गाड़ी में रखे बैंग के बारे में जानकारी ली तो चालक द्वारा चेक किया गया तो गाड़ी की अगली सीट के नीचे बैग रखा मिला, एसआई अमित चौहान ने बैग में रखे सोने का हार ₹20000 नगद किशन लाल के सुपुर्द किए। सोने का हार और ₹20000 पाने के बाद किशनलाल ने एसआई अमित चौहान एवं पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया और खुशी-खुशी अपने घर गए।
एसआई अमित चौहान के कार्य जनपद में के चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.