थाना हनुमानगंज की पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, पुलिस उपायुक्त जोन-3 ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये इनाम देने का किया ऐलान | New India Times

अबरार अहमद खान/जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना हनुमानगंज की पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, पुलिस उपायुक्त जोन-3 ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये इनाम देने का किया ऐलान | New India Times

थाना हनुमानगंज की पुलिस ने एक ऐसे ऑटो चालक को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है जो ज्यादा रूपये कमाने की लालच में सवारी के साथ मारपीट कर नगदी एवं मोबाइल वगैरह छीन लेता था।
मिली जानकारी के अनुसार मलखान सिंह निवासी पटेल नगर भोपाल ने थाना हनुमानगंज पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 12.02.23 की रात्रि आटो में बैठकर नादरा बस स्टैण्ड चौराहे से करोद मंडी जाते समय रास्ते में अज्ञात आटो चालक व साथियों ने मारपीट कर जेब में रखे रूपये एवं मोबाइल छीन ले गए। जिस पर थाना हनुमानगंज की पुलिस ने अप.क्र. 91/23 धारा 394 भादवि. के तहत मामला दर्ज कर छान बीन शुरू की। अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। उस टीम ने घटनास्थल व घटनास्थल से लगे मार्गों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया साथ ही साथ आरोपियों की पहचान करने के लिए मुखबिर तंत्र को भी लगाया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ह्यूमन इंटेलीजेन्स की मदद से आटो चालक को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। घटना के संबंध में जब ऑटो चालक से पूछताछ की गई तो आटो चालक ने बताया कि ज्यादा रूपये कमाने की लालच में अपने भाई शाहवेज उर्फ शाहरूख और उसके दोस्त नदीम उर्फ छोटू के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से फरियादी सवारी को करोद मंडी छोडने के बहाने पीछे की सीट के बीच में बैठाकर सूनसान स्थान में ले जाकर फरियादी सवारी के साथ घटना घटित करना बताया। मामले में आटो चालक विधि विरूद्ध बालक व उसके साथी नदीम उर्फ छोटू पिता असलम खान उम्र 28 साल निवासी मुरलीनगर मस्जिद के पास गैस एजेन्सी वाली गली हाउसिंग बोर्ड करोंद भोपाल एवं मोबाईल खरीददार प्रद्दुम्न उर्फ पद्धी सांवनेर पिता मंगल सावनेर उम्र 24 साल निवासी सायरा बाजी का किराये का मकान परवेज के घर के सामने कबीटपुरा थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल स्थाई निवासी ग्राम जामली मुंदी थाना जावद जिला खण्डवा (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले में आरोपी शाहवेज उर्फ शाहरूख फरार है जिस की तलाश जारी है। वहीं श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 03 भोपाल द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है। इस कार्यवाही में
निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज, सउनि. दयाशंकर पांडे, प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर, प्र.आर.36 सुनील तिवारी प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, आर.2077 आकाश श्रीवास्तव, आर.1273 राहुल राजपूत, आर.3476 गौतम सिंह सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading