विकास यात्रा पेटलावद के ग्राम पिठडी पहुंची, भूमि पुजन कर हितग्राहीयों को स्वत्व प्रदान किये गये, आमजन को दिया जा रहा है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

विकास यात्रा पेटलावद के ग्राम पिठडी पहुंची, भूमि पुजन कर हितग्राहीयों को स्वत्व प्रदान किये गये, आमजन को दिया जा रहा है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ | New India Times

विकास यात्रा में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों, वृद्धजनों का सम्मान किया जा रहा है साथ ही साइकिल रिक्शा से वंचित दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान करने के साथ सम्मानित करने का अभियान चलाया जा रहा है। विकास यात्रा पेटलावद के ग्राम पिठडी क्षेत्र में शिलान्यास, भूमि पुजन एवं हितग्राहीयों को स्वत्व प्रदान किये गये।

विकास यात्रा में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भुरिया, जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी, अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अजमेर सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप सिंह तारखेडी, सीईओ जनपद पंचायत श्री राजेश दीक्षित एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बडी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सुश्री भूरिया ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलवायी एवं पारिवारिक कार्यक्रम में एवं अन्य कार्यक्रमों में डीजे नही बजाने की भी शपथ दिलवायी।

विकास यात्रा आमजन के लिये खुशीयों की सौगात लाया।

विकास यात्रा में आमजन को दिया जा रहा है कल्याणकारी योजनाओ का लाभ।

लाड़ली लक्ष्मी बेटियों, वृद्धजनों का सम्मान किया जा रहा है, साथ ही साइकिल रिक्शा से वंचित दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान करने के साथ सम्मानित करने का अभियान चलाया जा रहा है।

विकास यात्रा पेटलावद के ग्राम पीठरी में शिलान्यास भूमि पुजन एवं हितग्राहीयों को स्वत्व प्रदान किये गये। जनप्रतिनिधियों एवं आमजन में उत्साह का माहोल।

विकास यात्रा से ग्रामों में कई सौगात प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के द्वारा पर्यावरण का सन्देश देने के लिये वृक्षारोपण किया।

विकास यात्रा के दौरान जो शिलान्यास लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किये गये।

उसमें बाउंड्री वाॅल निर्माण, स्कूल पीठडी का लोकार्पण जिसकी लागत 14.98 लाख थी।

नापेड निर्माण पन्थ वारी के पास पीठडी का लोकार्पण जिसकी लागत 26 हजार थी।

विकास यात्रा पेटलावद के ग्राम पिठडी पहुंची, भूमि पुजन कर हितग्राहीयों को स्वत्व प्रदान किये गये, आमजन को दिया जा रहा है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ | New India Times

नापेड निर्माण मिडिल स्कूल के पास पीठडी का लोकार्पण जिसकी लागत 26 हजार थी। नापेड निर्माण हनुमान मन्दिर के पास पीठडी का लोकार्पण जिसकी लागत 26 हजार थी।

सीसी रोड निर्माण भेरजुसी मन्दिर से सुभाष रादु के घर तक शिलान्यास जिसकी लागत 4 लाख 95 हजार है। नाली निर्माण भेरूजी मन्दिर से सुभाष रादु के घर तक शिलान्यास जिसकी लागत 3 लाख 50 हजार है।

नापेड निर्माण पीठडी जिसकी लागत 26 हजार है का शिलान्यास किया गया। लीच पिड निर्माण पीठडी का शिलान्यास जिसकी लागत 30 हजार है। इस तरह शिलान्यास और लोकार्पण 24 लाख 77 हजार का किया गया।

इसके अतिरिक्त जो हितग्राहियों को लाभ दिये गये उसमें लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत सुनिता राहुल निनामा, कृतिका निर्मला बाबुलाल गामड़।

पेंशन हितग्राही श्रीमती रेशमा बाई प्रभुलाल मिस्त्री, गलिया तेरसिंह गणावा, माना भवरा गामड आम्बापाडा।

आयुष्मान कार्ड लुनिया बालु गामड़, शारदा बाई गवली, महेन्द्रा गामड।

पात्रता पर्ची जिन्हे दी गई उनमें सावित्री दिलीप मेडा, सीमा अनिल गरवाल, देवकन्या दिलीप वसुनिया, सन्तोष अम्बालाल वसुनिया।

कर्मकार में जिन्हे लाभ दिया गया सावित्री संग्राम निनामा आम्बापाडा, ज्योति संजय निनामा आम्बापाडा, सुमित्रा शंकरलाल मेडा। संबल कार्ड जिन्हे प्रदान किये गये उनके राजाराम गामड, रचना सुरज निनामा थे।

कार्यक्रम स्थल पर एक विलचेयर जितेन्द्र शैतानमल गामड के अभिभावक को दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास यात्रा जनता की यात्रा है।

मध्यप्रदेश के सभी जिलों कि तरह झाबुआ जिले में जनता की सहायता से समाज के कल्याण के लिए नवाचार हो रहे हैं।

कई रचनात्मक पक्ष जुड़ गए हैं जिसके कारण यह यात्रा बहुआयामी हो गई है।

सफलता के साथ यात्रा प्रत्येक गाँव में निरंतर आगे बढ़ रही है।

लाड़ली लक्ष्मी बेटियों, वृद्धजनों का सम्मान किया जा रहा है, साथ ही साइकिल रिक्शा से वंचित दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान करने के साथ सम्मानित करने का अभियान चलाया जा रहा है।

छात्रावासों में निरंतर सुधार के काम किए जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार की शासकीय योजना का लाभ आमजन को दिया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त यदि कोई ग्रामीण छुट गया है।

आयोजन स्थल पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

पेंशन योजना एवं बीमा योजना का लाभ प्राप्त करे एवं आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाये जिससे बीमार होने पर किसी भी अस्पताल में 5लाख की राशि से इलाज का भुगतान होगा।

दहेजदापा आदि सामाजिक कुरूतियों से दुर रहे।

बच्चों की शादी निर्धारित उम्र में ही की जाये।

कार्यक्रम स्थल पर तहसीलदार श्री रविन्द्र सिंह चैहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, बीईओ पेटलावद, बीआरसी पेटलावद, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल आदिय उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading