मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मुंबई से 87 वर्ष से प्रकाशित हो रहे उर्दू दैनिक समाचार पत्र रोज़नामा हिंदुस्तान के 87 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार विकास फाउंडेशन मुंबई महाराष्ट्र के तत्वधान में जश्न ए हिंदुस्तान के अन्तर्गत मुंबई के प्रसिध्द इस्लाम जिमखाना वाला में एक विशाल मुशायरा और कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन मुंबई की प्रख्यात हस्ती असलम हजवानी साहब की सदारत में मुश्ताक कुरैशी के ज़रिए दीप प्रज्वलित कर किया गया था। जिस में महाराष्ट्र के प्रथम पंक्ति के गणमान्य जन, जिन्हें महाराष्ट्र में क्रीम सोसाइटी कहा जाता है ने शिरकत की। ऐसे लोगों में प्रमुख रूप से औरंगाबाद के सांसद सैयद इम्तियाज जलील, मुंबा देवी मुंबई के विधायक अमीन पटेल, पूर्व विधायक वारिस पठान, मोहम्मद अली पाटणकर, गुलाम पेश इमाम, शानू पठान, नसीम सिद्दीकी, वी आर शरीफ़, इक़बाल मेमन ऑफिसर, यूसुफ पंजाबी, निजामुद्दीन राइन, नायाब अंसारी, ओबीसी आंदोलन के शब्बीर अंसारी, मलाड की एम आई एम की महिला इकाई की अध्यक्ष मोहतरमा रिज़वाना ख़ान, मोहतरमा फिरोजा तसबीह आदि ने शिरकत की थी। रोज़नामा हिंदुस्तान के मालिक एवं प्रधान संपादक सरफ़राज़ आरज़ू ने स्वागत भाषण देते हुए 87 वर्ष के सफ़र पर तफसील से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि मेन स्ट्रीम मीडिया हमें प्रॉपर कवरेज/स्थान प्रदान नहीं करता है। महाराष्ट्र कालेज की टीम ताइक्वांडो में प्रथम स्थान प्राप्त करती है या भिवंडी के स्टूडेंट्स स्टेट में अवॉर्ड पाते हैं तो इसका कवरेज उर्दू समाचार पत्र ही करते हैं। मैन स्ट्रीम मीडिया उन्हें स्पेस नहीं देता है। हमारी सही तर्जुमानी नहीं करता है। उन्हों ने प्रोग्राम में पधारे समस्त मेहमानों, शायरों, गणमान्य जनों और जन जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्ति की और कहा की हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के स्थान पर लोकल कवरेज को प्राथमिकता देकर हमारे समाज की गतिविधियों को सकारात्मक रूप से स्थान देकर उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। मालेगांव के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर वाहिद अंसारी की नाते पाक से प्रारंभ हुए मुशायरे और कवि सम्मेलन अजमल आरिफ़ आज़मी, ग़ालिब आसी, क़मर सिद्दीक़ी मुम्बई, राजेश उन्नावी, सुंदर मालेगानवी, डाक्टर वासिफ यार बुरहानपुर, मीनाक्षी भालेराव पुणे, नवीन जोशी, वाहिद अंसारी, महुआ तिवारी रायपुर छत्तीसगढ़, और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर एवं मंच संचालक एजाज़ अंसारी दिल्ली ने अपने कलाम से नवाजा। कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र पत्रकार विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष यूसुफ राना और हसन बलरामपुरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर समाचार पत्र से जुड़े वर्तमान एवं पूर्व कर्मचारियों, मुंबई की गणमान्य हस्तियों का सम्मान भी किया गया। मुशायरे में बुरहानपुर के नुमाइंदा शायर डाक्टर वासिफ यार ने सांसद इम्तियाज़ जलील, विधायक अमीन पटेल आदि की मौजूदगी में कलाम पेश करके अपना रंग जमाया और खूब दादो तेहसीन हासिल की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.