भैरु सिंह राजपुरोहित, बीकानेर (राजस्थान), NIT; महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज की डायरेक्टर व बीकानेर की कवयित्री-कथाकार डॉ.मेघना शर्मा को आगामी 6 अगस्त रविवार को जोधपुर राजघराने द्वारा “वीर दुर्गादास राठौड अवार्ड ” दे कर सम्मानित किया जाएगा।मरु प्रदेश के अपूर्व गौरव तथा भारतीय इतिहास के वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड की 379वीं जयंती पर मेहरानगढ म्यूजियम ट्रस्ट, मरूगंधा लायन्स क्लब जोधाणा तथा नवीन शिशु निकेतन विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्य समारोह में यह अवॉर्ड दिया जाएगा।
वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने NIT संवाददाता को बताया कि जोधपुर महाराजा श्री गजसिंह द्वितीय के संरक्षण में संचालित इस संस्था द्वारा डॉ मेघना शर्मा को मरुधरा की सृजनशील प्रतिभा के रूप में इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.