मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

एसओजी थाना चौक कोतवाली पुलिस ने चोरी का माल सहित डकैती की योजना बनाते लखनऊ, पीलीभीत, अमरोहा सहित जनपद शाहजहांपुर के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
14 जनवरी को मो0 सिंजाई थाना चौक कोतवाली कुशाग्र त्रिवेदी के मकान में ताले तोड़कर ₹70000 नगद, दो टॉप्स,दो पायल, बिछिया, बैग, कपड़े आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी होने की सूचना चौक कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
योगेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली, रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, उ0 नि0 अनिल कुमार तेवरिया, हे0 कां0 सुशील शर्मा एसओजी, हे0 कां0 राम सजीवन एसओजी हे0 कां0 राजाराम पाल सिंह एसओजी, तौसीम हैदर एसओजी, हे0 कां0 सुधांशु कुमार आदि पुलिस टीम ने ककरा खुर्द टयूब के पास टीन के नीचे से मोईन उर्फ पाटी मो0 लोधीपुर, उस्मान मो0 लोधीपुर हाल पता लखनऊ,असलम उर्फ पीटर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, फिरोज़ थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ,मुन्ना मो0 बंगश थाना चौक कोतवाली को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार कर दो अवैध तमंचे कारतूस, चोरी करने के औजार, चोरी किये 1000 रुपए, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी खड़वा, एक जोड़ी बिछुवा, 4 मोबाइल बरामद किया।
एस, आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी थाना चौक कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में 14 जनवरी को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की योजना बनाते चोरी के माल सहित गैंग लीडर मोहन उर्फ पार्टी शहीद के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और चोरी की घटना से संबंधित माल भी बरामद किया गया है साथ ही अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी में इस्तेमाल करने वाले औजार भी बरामद हुआ है। मोइन उर्फ पाटी गैंग लीडर है इस पर 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पीटर, उस्मान, फिरोज, मुन्ना पर भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। चौक कोतवाली पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.