यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पंजाब नेशनल बैंक मरैना डकैती के हथियार बंद आरोपियों को पकड़ने में सहायता करने वाले दोनों युवाओं को धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा प्रशस्त पत्र देकर सम्मान किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर सम्मानित कराने के लिए करेंगे प्रयास। डकैती कर भाग रहे आरोपियों में से 3 आरोपियों को पकड़वाने में निभाई थी अहम भूमिका। बदमाशों का पीछा कर पुलिस को देते रहे थे सटीक लोकेशन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यालय में दिहोली थाना इलाके के मरेना कस्बे की पीएनबी ब्रांच में डकैती करने वाले हथियारबंद आरोपियों में से तीन आरोपियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करने वाले दो युवाओं मान सिंह पुत्र चरन सिंह जाति गुर्जर व प्रदीप सिकरवार पुत्र जाति ठाकुर निवासीगण गढी विनतीपुरा थाना मनियां जिला धौलपुर को उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने
बताया कि उक्त दोनों ही युवाओं द्वारा अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए हथियारबंद बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस को उनकी सटीक लोकेशन दी जिससे पुलिस टीम को उनको धर दबोचने में सहायता मिली, इन दोनों का कार्य निश्चित तौर पर पुलिस एवं आमजन के बीच बढते हुए सामंजस्य की मिसाल है। दोनों ही साहसी युवाओं को राज्य स्तर पर भी सम्मानित कराने के लिए उचित पत्राचार किया जाएगा। इस अवसर पर वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां दीपक खण्डेलवाल एवं गढी विनतीपुरा सरपंच राजेश सिकरवार भी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.