पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
शासकीय महाविद्यालय मनावर में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट पर पांच दिवसीय ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारम्भ दिनांक 30 जनवरी 2023 को प्राचार्य डा.आर.सी.पान्टेल एवं श्री संजय भुरिया एक्जक्विटिव-फार्म प्रासपिरिटी (टीआरआईएफ) द्वारा माWa सरस्वती को माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथियों के लिये स्वागत भाषण डा आई.एस. सस्त्या विश्व बैंक प्रभारी द्वारा किया गया। प्रथम दिवस श्री संजय भुरिया जी द्वारा महाविद्यालय में व्याख्यान दिया गया। दिनांक 31.01.2023, दिनांक 01.02.2023 एवं दिनांक 02.02.2023 को श्री संजय भुरिया जी एवं श्री राजकुमार जी बर्फा टी आर आई एफ द्वारा ग्राम कलवानी जैविक सेंटर एवं हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट जांच डोंचा मनावर में फिल्ड ट्रेनिंग दी गई।
विद्यार्थियों को केचुए की पहचान से लेकर वर्मी कम्पोस्ट बनने तक की सारी प्रक्रिया विस्तार से दिखाई एवं समझाई गई। कईं विद्यार्थियों ने वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये भी 15 दिवस का रजिस्ट्रेशन भी टीआईआरएफ में करवाया है। दिनांक 05 एवं 06 फरवरी 2023 को श्री राजकुमार जी बर्फा द्वारा महाविद्यालय में बने हुए वर्मी कम्पोस्ट पीट पर विद्यार्थियों को रख-रखाव करना सिखाया। दिनांक 06.02.2023 को श्री राजकुमारजी द्वारा व्याख्यान भी लिया गया। इस कार्यक्रम के अंतिम दिवस सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण भी प्राचार्य एवं श्री संजय जी भुरिया द्वारा किया गया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा पूजा शर्मा एवं संयोजक प्रो.रितु माथुरिया द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ मनोज पाटीदार द्वारा एवं आभार सह-संयोजक प्रो.अजय सोलंकी द्वारा दिया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रो.ओ.पी. मारू एवं प्रो. राजेन्द्र बालेश्वर का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रो.नूतन राजपूत, प्रो. अशोक कुमार बघेल, प्रो. सेवन्ता मुवेल, प्रो. सुनील राठौर, प्रो. प्रीतिका पाटीदार, प्रो. मांगीलाल मेड़ा, प्रो. सचिन कौचक, प्रो. प्रकाश गुजराती, डाॅ शंकरसिंह गोखले इत्यादि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.