महाविद्यालय केसली में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

महाविद्यालय केसली में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित | New India Times

विकासखंड केसली के शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत एडवोकेट अनिरूद्ध सिंह ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मार्गदशन दिया। स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय कक्ष में परिचय किया गया एवं उपस्थित सभी अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया गया जिसमें बताया गया कि हमारा विकासखंड केसली जो है यह बुन्देलखण्ड अंर्तगत है और यहां पर शिक्षित युवा बेरोजगारों को सरकार कोई भी रोजगार के लिए उघोग स्थापित नहीं कर पाई है इससे युवा बेरोजगारों को रोजगार हेतु कृषि व अन्य लघु उद्योग कार्यों को करने में कदम बढ़ाना चाहिए जिससे स्वयं और परिवार आर्थिक रूप से सक्षम हो और यह तब ही संभव है जब आप स्वयं को आलस्य और सोसल मीडिया से दूर रखेंगे क्योंकि आज जो दौर है यह जागरूकता का है और जागरूकता के लिए हम सभी को सोशल मीडिया की आवश्यकता पड़ती है पर हम सोशल मीडिया के आदी होते जा रहे हैं और यह अभिशाप साबित होगा क्योंकि यह जो हमारा अमूल्य समय है यह पूरा समय पढ़ाई पर लगाना चाहिए और जो शेष समय है वह पढ़ाई के साथ साथ लघु उद्योग कार्यों में लगाना चाहिए जिससे पढ़ाई पूर्णं कर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्णं कर सरकारी नौकरी पा सकें एवं लघु उघोग तैयार करके आर्थिक रूप से सक्षम बनें। हमारे लिए नौकरी के साथ साथ व्यवसायिक कृषि कार्य करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि कृषि कार्य को हम आधुनिक प्रक्रिया अनुसार कर सकते हैं उसमें जरूरी नहीं कि हम बड़े पैमाने पर कृषि करें और तब ही लाभ संभव है हम कम से कम रक़बा में बीजों एवं जैविक प्रक्रिया उपयोग करके भी फलदार वृक्ष व्यवसायिक कृषि कार्य कर सकते हैं। इसी प्रकार शकुन श्री फार्म पर अनेक फूल दार एवं सेब, संतरा, अमरूद, लीची, चीकू आदि फलदार वृक्षों को लगाया गया है एक उदाहरण देख सकते हैं और सभी छात्र -छात्राएं भ्रमण कर सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ सहित स्थानीय पत्रकार अमित धंधेरिया और अरविंद लोधी उपस्थित रहे साथ ही
आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट अनिरूद्ध सिंह का आभार व्यक्त कर्ताओं में डॉ.आशा जैन, डॉ. रेखा तिवारी, डॉ. रमेश अहिरवार, डॉ.संजय कुमार, डॉ.अर्चना दुबे, डॉ. संध्या अवस्थी, फरहत खान सहित प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. किरण ठाकुर सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading