रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
कांग्रेस के दमुआ ब्लाक के कार्यकर्ताओं के बड़े जमावड़े के बीच मंगलवार कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर भाजपा पर हमलावर रही। सांगठनिक बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पर्यवेक्षक रिंकू नैयर तथा दमुआ ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे की अगुवाई में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओ ने 5 सूत्रीय ज्ञापन में दमुआ में जुआ फड़, सट्टा, रेत तस्करी, लोहा और कोयला चोरी तथा तस्करी के लिए सत्ता पक्ष पर हमला किया। शहरी रहवासियों को टैक्स नोटिस और 60 दुकानदारों को दबाव वश हटाने की कार्यवाही नोटिस और दैनिक वेतन भोगियों को समय पर वेतन / मानदेय भुगतान के लिए स्थानीय निकाय प्रशासन पर निशाना साधा। नायब तहसीलदार डॉ पूर्णिमा खंडायत को राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने स्थानीय बिजली विभाग और ग्रामीण अंचल में रो.गा.यो. के तहत मजदूरों के बदले मशीनों से काम कराए जाने पर भी आपत्ति ली, कहा मशीनों की वजह से मजदूरों का क्षेत्र से पलायन हो रहा है। बिजली के बिल ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग के थमाए जा रहे है ।यह सब शासन प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। मांग की गई कि अवैध धंधों से लेकर बिजली विभाग की मनमानी रोगायो में मशीनों से काम पर रोक लगे वरना कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी और जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने से पहले कांग्रेस के दमुआ ब्लाक के 74 बूथों के जिम्मेदार सक्रिय कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ गंगा प्रसाद तिवारी, रिंकू नैयर, विनोद निरापुरे ने सांगठनिक मुद्दों पर मैराथन बैठक लेकर तगड़ा विचार विमर्श किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.