कलेक्टर जनसुनवाई में पानी, बिजली, सडक की समस्याओं को लेकर कांग्रेस युवा नेता ने दिया आवेदन | New India Times

जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT; ​
कलेक्टर जनसुनवाई में पानी, बिजली, सडक की समस्याओं को लेकर कांग्रेस युवा नेता ने दिया आवेदन | New India Timesयुवा कांग्रेस नेता मनीष बावजी ने जनसुवाई में कलेक्टर अनय द्विवेदी को एक आवेदन दिया है, जिसमें मूलभूत सुविधा पानी, बिजली ,सड़क की व्यवस्था ना मिलने की शिकायत की गई है।

 मंगलवार को हर बार की तरह कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदनों पर आवेदन दिए गए जिसमें किसी की समस्या हल हुई तो किसी को निराश होकर बेरंग लौटना पड़ा। कुछ लोगों को केवल सिर्फ और सिर्फ आश्वाशन ही हाथ लगी। वार्ड क्रमांक 34 वीर दुर्गादास राठौर बड़ी नहर छीपानेर रोड हरदा के निवासी है। उनका कहना है कि हम लोग लगभग 15 से 16 वर्षो से यहां निवास कर रहे हैं एवं हमारी कच्ची ,पक्की झुगी झोपड़ियां बनी हुई हैं। यहां सभी 300 से ज्यादा परिवार अपनी दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन और भरण पोषण कर रहे हैं। विगत महीनों में सरकारी योजनाओं के अनुसार हमारे निजी निवास स्थल पर शौचालय बनवाए गए हैं, परंतु शौचालय बनने के बाद भी हम लोग पानी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा से वंचित हैं, जिसके कारण शौचालय का उपयोग करने में गंदगी व मच्छर और गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हैं। नगरपालिका हरदा द्वारा भी कोई भी पेयजल लाईन सुविधा नहीं दी है साथ ही बिजली की व्यवस्था भी नहीं है, रास्ता भी नहीं है। मजबूरी वश अंधेरे में रहते हैं। वर्षाकाल में जंगली जीवों का खतरा भी बना रहता है। रास्ता न होने के कारण हम लोग मजदूरी भी करने भी समय पर निकल नहीं पाते हैं ।पानी की व्यवस्था निजी रूप से 250 रुपए प्रतिमाह प्रति परिवार को खर्च करनी पड़ रही है। बच्चे स्कूल जाते समय रास्ते में कीचड़ होने के कारण स्कूली बच्चे स्कूल की ड्रेस बैग में रखकर ले जाते हैं और  पक्की डामर की सड़क पर पहुँचने के बाद अपना स्कूली गणवेश पहनते हैं। आवेदन के माध्यम से शासकीय योजना नगर पालिका की योजना के तहत हम गरीब परिवारों को मूलभूत सुविधाओं देने की बात कही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading