अशफ़ाक़ कायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:
हालही में धन्ना सेठ बने अडानी-अम्बानी के साथ टाटा ग्रुप को छोड़कर अधीकांश उधोगपति (सेठ) लोग राजस्थान के शेखावाटी जनपद से तालूक रखते हैं। जिन्होंने अपने उद्योग चाहे क्षेत्र से बाहर लगाये हों लेकिन उन्होंने अपने खर्चे पर जनपद में शैक्षणिक संस्थान गावं-शहर में कायम करके मिट्टी का फर्ज हमेशा निभाया है। उन्हीं की तरह चाहे कम पर शेखावाटी के कुछ मुस्लिम परिवार जो देश व विदेश में रहकर भी जनहित में जनपद में शैक्षणिक संस्थान कायम करके तालीम की रोशनी बिखेरने में कोई कमी नहीं रखी है। कुछ मुस्लिम परिवारों ने तो इससे बढकर नये साल में सरकार को शैक्षणिक संस्थान कायम करने के लिये निःशुल्क जमीन दान करके एक बेहतरीन मिशाल कायम की है।
राज्य सरकार द्वारा शेखावाटी जनपद के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा करने पर वहां भवन निर्माण के लिये जमीन का टोटा पड़ा तो इलाके के दाऊद पिनारा परिवार आगे आया।
परिवार की फहमीदा पिनारा ने अपने लिये रख रखी बेशकीमती जमीन को गलर्स एजुकेशन के लिये दान करने का फैसला करके करोड़ों की सोलह बीघा जमीन को सरकार को निःशुल्क दान करने का फैसला करके नये साल की शुरुआत में दानपत्र रजिस्ट्रेड करवा कर सरकार को सौंप दी है। इसी तरह जनपद के चूरू जिला मुख्यालय के हनीफ खान नसवाण ने अपनी बेशकीमती बारह बीघा जमीन राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय के लिये दान कर दी है। इसके अलावा सीकर जिला मुख्यालय पर वाहिद चोहान द्वारा एक्सीलेंस गलर्स स्कूल व कालेज बनाकर सालों तक अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क शिक्षा देते आ रहे हैं।
शेखावाटी जनपद के मूल निवासी बिड़ला, बजाज, पोद्दार, खेतान, रुईया, मोदी, गोयनका, रूंगटा, बांगड़, तोदी, सेकसरिया, सोभासरिया, सिंघानिया, सोमानी सहित अनेक उद्योगपतियों ने आजादी के काफी पहले से जनपद में शैक्षणिक संस्थान कायम किये थे। जो आज भी किसी ना किसी रुप में जारी है। उद्योगपतियों के अलावा विभिन्न समाजों की तरफ से भी जगह जगह शोक्षणिक संस्थान कायम किये गये जहां सभी लोगों के लिये शिक्षा पाने के द्वार खुले रहे।
कुल मिलाकर यह है कि हाल ही में सरकार को शैक्षणिक संस्थान कायम करने के लिये जमीन दान करने वाली फहमीदा दाऊद पिनारा व हनीफ नसवाण की चारों तरफ तारीफ हो रही है। शेखावाटी जनपद में शैक्षणिक माहौल व शैक्षणिक स्तर अन्य क्षेत्रों से काफी बेहतर होने के कारण विश्व भर में यहां के लोग विभिन्न क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करते देखे जा रहे हैं। मुस्लिम गर्ल्स एजुकेशन का स्तर भी अन्य जगहों के मुकाबले यहां का काफी अच्छा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.