जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
वृद्ध महिला के साथ धोखाधडी करने वाले 6 सदस्यीय अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कई वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार तीनों राज्यों में 17 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों ने मध्यप्रदेश के भोपाल में थाना हनुमानगंज, इन्दौर में थाना परदेशीपुरा, एम.आई.जी., तुकोगंज, एम.जी. रोड में धोखाधड़ी कर पीड़ितों से ज़ेवरात हड़प चुके हैं।
आरोपियों ने बिहार में पटना, हाजीपुर, दानापुर, छपरा, राजेन्द्र नगर में 11 व उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1 वारदात माह दिसम्बर 2022 में कुल 12 घटना घटित की है।
आरोपी कपडे में लिपटी कागज की गड्डी को रूपयों की गड्डी बताकर प्रलोभन देकर घटना को अंजाम देते थे। जेवर की कीमत से अधिक रूपयों का प्रलोभन देकर पीडित से ज़ेवरात हड़प लिया करते थे। घटना करने के पूर्व कपडे बेचने के नाम पर भीड भाड वाले स्थानों में फेरी लगाने के बहाने रैकी कर बृद्द महिलाओं को निशाना बनाते थे।
दिनांक19 .01. 23 को 70 वर्षीय वृद्ध महिला निवासी छोलामंदिर भोपाल के साथ घटित घटना के संबंध में थाना हनुमानगंज में अप. क्र. 36/22 धारा 420 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पीडित महिला के बताये अनुसार घटना स्थल के समीप पीडित महिला को दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रवंचना करते हुए महिला को झांसा देकर महिला के जेवरात लिए गए तथा कागज के टुकड़ों की गड्डी बनाकर ऊपर नोट लगाकर कपडे के अंदर सिलकर महिला को देकर धोखाधड़ी की घटना घटित की गई। उक्त घटना के दौरान पीडित महिला को अज्ञात बदमाशों के द्वारा कोई पेय पदार्थ पिलाया था जिससे महिला की सोचने समझने की स्थित कमजोर हो गई थी।
थाना हनुमानगंज भोपाल व पूर्व में बैरागढ कोहेफिजा, टी.टी. नगर क्षेत्रांतर्गत हुई धोखाधड़ी की वारदातों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त श्रीमकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त श्री सचिनअतुलकर, पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रियाज इकबाल के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रामसनेही मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया।
अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत गठित की गई पुलिस की विशेष टीम द्वारा घटनास्थल व घटनास्थल से लगे मार्गों के 100 से अधिक सीसीटीटीवी कैमरों की फुटेज संकलित करते हुए तकनीकी साक्ष्य संकलित कर ह्यूमन इन्टेलीजेन्स व मुखबिर तंत्र केआधार पर अंतर्राज्यीय गिरोह के 06 सदस्यों को देवास में पकडा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने थाना हनुमानगंज भोपाल, थानाएम.आई.जी. रोड इन्दौर, थाना तुकोगंज इन्दौर, थानाएम.जी. रोड इन्दौर, बिहार मे पटना, हाजीपुर, दानापुर, छपरा, राजेन्द्रनगरव उत्तरप्रदेश के नोएडा समेतकुल 17 घटना घटित करना स्वीकार किया है।
आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड में लेकर आरोपियों के अन्य साथियों तथा म.प्र. के भोपाल, इन्दौर व अन्य स्थानों में घटित घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है। पूछताछ पर अन्य स्थानों पर हुई वारदातों के संबंध मे खुलासा होने की संभावना है।
मामले मे गिरफ्तार आरोपी गणों से अभी तक भोपाल के हनुमानगंज, इन्दौर के थाना एम.आई.जी. रोड, तुकोगंज, एम.जी . रोड में घटित घटनाओं में धोखाधड़ी कर हड़पे गये सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, चैन, अंगूठी, कान के झुमके, कान के बाले, लटकन, पायल कीमती 6,00,000 (छ: लाख) रूपये के बरामद किये गये हैं। पुलिस कमिश्नर महोदय भोपाल द्वारा थाना हनुमानगंज पुलिस टीम को 30,000 रूपये नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने घोषणा की गई है।
आरोपी गैंग के सबसे छोटे सदस्य को रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास भेजते थे और गैंग के दूसरा सदस्य भी उस दौरान महिला के आसपास पहुंच जाते थे गैंग का छोटा सदस्य रास्ता पूछने के बाद अपनी बेरोजगार होने एवं पूर्व मालिक द्वारा मारपीटकर भागने तथा सैलरी नही देने की कहानी सुनाकर मालिक के यहाँ से लाया हुआ कीमती सामान (कपडे मे सिली हुई कागज की गड्डी) के बदले पैसे मांगता था उक्त समय गैंग के अन्य सदस्य उपस्तित आकर उक्त कीमती सामान, लाखो रूपये होना बताकर महिला को लालच देतेथे और महिला से जेवरात बतौर अमानत लेकर नोटो की गड्डी आधी करने के बहाने महिला को अन्य जगह भेजकर फरार हो जाते थे।घटना के दौरान कभी-2 गैगं के सदस्य महिलाओ को नशीला पदार्थ पानी मे मिलाकर दे देतेथे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
01. लाल सोलंकी उर्फ भगवानदास पिता पूरन सोलंकी उम्र 27 सालनिवासीम.नं. एस 36/48 कालीचरण कैम्प ओखलामंडी थाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
02. शिवा सोलंकी पिता पूरण सोलंकी उम्र 21 साल निवासीम.नं. एस 36/48 कालीचरण कैम्प ओखलामंडी थाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
03. संजू सोलंकी पिता पूरन सोलंकीउम्र 23 साल निवासीम.नंयएस 36/48 काली चरण कैम्प ओखला मंडीथाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
04. राहुल उर्फ रोहित पिता पूरण सोलंकी उम्र 19 साल निवासीम.नं. 36/48 कालीचरण कैम्प ओखला ओखला मंडी थाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
05. देबू सोलंकी पिता रूपलाल सोलंकी उम्र 21 सालनिवासीम.नं. एचब्लाक 6 शाबदा गोबरा जेजे कालोनी थाना कणजावला दिल्ली।
06. गोपाल परमार पिता सेवाराम परमारउम्र 22 साल निवासी टोनिका सिटी गिरजाघर केपीछे गेटनं. 01 थाना पावी जिला गाजियाबाद।
सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक महेन्द्रसिंह ठाकुर थाना प्रभारी थानाहनुमानगंज, उनि पवनसेन, उनि. महेन्द्रत्रिपाठी, प्रआर प्रवीण ठाकुर, प्रआर सुनील तिवारी, प्र.आर. चिदानंदनायक, प्र.आर.1351 कृपाशंकरगौतम, आर. 2077 आकाश श्रीवास्तव, आर.राहुल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.