अब्दूल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; धुलिया शहर पुलिस ने दो शराब तस्करों के पास से हजारों रुपये की अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस निरीक्षक अनिल वड़नेरे को ख़ुफ़िया सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर साक्री रोड स्थित सड़क मार्ग से कार द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिलने पर साक्री रोड इलाके में खोजी दस्ते के उप निरीक्षक नाना अखाड़े के नेतृत्व में नाकेबंदी कीईगई, जिसमें मुख़बिर द्वारा बतायीं गयी वाहन की तलाशी अभियान में हाजरों रूपेय की अवैध शराब के साथ दों तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिन के नाम पुलिस ने गौरव नारायण सूर्यवंशी तथा दत्तात्रय आनंदा पंवार निवासी ईट भट्टी देवपुर बताया है। अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने मास्टर ब्लॉन्ड विस्की की 192 बोतल , इम्पोरील विस्की की 48 बोतल , टैंगो पंच की 480 बोतल के साथ एक वहान भी जब्त किया है। कुल मिलाकर पुलिस ने 1 लाख 55 हजार 6 सौ 86 रूपए मुद्देमाल बरामद किया है। इस छापामार कारवाई में उप निरीक्षक नाना आखाड़े , हीरालाल बैरागी , नारायण कलसकर , हेड कांस्टेबल मिलीद सोनवणे , जगदीश खैरनार , पुलिस नायक श्रीकांत , मुख्तार मंसुरी , दिनेश परदेशी , पंकज खैरमोडे, योगेश चौहान , राहुल पाटील , दीपक दामोदर , संजय जाधव आदि ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.