साबिर खान, गुरुग्राम/नई दिल्ली, NIT:
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर हरियाणा में महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। सैंकड़ों कुश्ती खिलाड़ियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करके भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन मामले में खिलाड़ी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। कमेटी में तीन महिलाओं को भी शामिल किए जाने की खबर है। प्रदर्शन में देश के उच्च स्तरीय खिलाड़ी विनेश फौगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक आदि भी शामिल थे। वहीं मामले में भीम सेना भी कूद पड़ी है। सूत्र बताते हैं कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन भीम सेना चीफ ने अपना बयान जारी करके हरियाणा सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
भीम सेना संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने हरियाणा सरकार और भारत सरकार को पूरे हरियाणा में चक्का जाम की चेतावनी दी है। तंवर ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों के आरोपों पर हरियाणा सरकार और भारत सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आया है। श्री खट्टर ने अपने बयान में कहा है कि खिलाड़ियों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। वहीं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने भी आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं। खिलाड़ी विनेश फौगाट ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस कार्रवाई की भी धमकी दी है और सरकार से निराशा जाहिर की है।
इससे भड़के भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने कहा कि कुश्ती खिलाड़ियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी होगी। तंवर ने कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को उसके पद से हटाया जाए और उसे जेल में डाला जाए। भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने चेतावनी दी है कि यदि खिलाड़ियों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई तो भीम सेना पूरे हरियाणा में चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएगी। भीम सेना हरियाणा की महिला खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.