अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
झाँसी जिला के गोविंद चौराहे के पास स्थित मढ़िया महादेव मंदिर प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है जो काफी समय से अतिक्रमित था, कई हिंदूवादी संगठनों के प्रयास एवं भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद यह मंदिर अतिक्रमण मुक्त हुआ। एक समय वह था जब मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं निवर्तमान सांसद योगी आदित्यनाथ का झाँसी आगमन हो रहा था लेकिन अन्य पार्टी की सरकार होने के कारण उन्हें आने से रोक दिया गया। ऐसा ही एक बड़ा नाम है डॉ प्रवीण तोगड़िया, जो विश्व हिंदू परिषद के पूर्व में अध्यक्ष रहे एवं वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष हैं जो लंबे अरसे से हिंदुत्ववादी राजनीति कर रहे हैं। इन्हें विश्वभर में प्रखर हिंदूवादी वक्ता के रूप में जाना जाता है। कई वर्षों पूर्व डॉ प्रवीण तोगड़िया ने भी मढ़िया महादेव मंदिर आने का संकल्प किया था लेकिन उन्हें भी झाँसी पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था। लंबे अरसे से यह संकल्प मन में संजोये डॉ प्रवीण तोगड़िया झाँसी प्रवास पर आए जहां संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में रात्रि विश्राम के समय संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी से मढ़िया महादेव मंदिर के संबंध में चर्चा हुई और उन्होंने सोमवार के दिन जलाभिषेक करने की भी बात रखी। सोमवार को प्रवीण तोगड़िया एवं संदीप सरावगी अपने समर्थकों के साथ मढ़िया महादेव मंदिर पहुंचे डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में हिंदू एकत्रित हो गए और जोर शोर से हिंदुत्ववादी नारे लगाने लगे। डॉ० प्रवीण तोगड़िया के स्वागत में संदीप सरावगी ने उन्हें तलवार एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा भेंट करते हुए कहा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया हिंदुत्व की रक्षा के लिए वर्षों से अपना सर्वस्व अर्पण करते आ रहे हैं ऐसे लोग हमारे समाज और सनातन धर्म के लिए आदर्श है हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। स्वागत के पश्चात उन्होंने मढ़िया महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया और अपने वर्षों पुराने संकल्प को पूर्ण करने में सहयोग देने हेतु झाँसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा भविष्य में जब भी उनका झाँसी आगमन होगा वह अवश्य ही संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में आकर डॉ० संदीप से मुलाकात करेंगे साथ ही उन्होंने डॉक्टर संदीप एवं उनकी संस्था संघर्ष सेवा समिति की जमकर सराहना की। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक रामजी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक जयदीप खरे, बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू ठाकुर, अनूप करोसिया, मनोज रेजा, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, महेंद्र रायकवार, निखिल गुप्ता, अर्पित वासन एवं विनोद वर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.