भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 5G सर्विस पाने के लिए सायबर ठगों के झांसें में न आएं वरना हो जाएंगे ठगी का शिकार | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 5G सर्विस पाने के लिए सायबर ठगों के झांसें में न आएं वरना हो जाएंगे ठगी का शिकार | New India Times

भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुऐ लोगों से अपील की है कि 5G सर्विस पाने के लिए सायबर ठगों के झांसें में न आएं, वरना ठगी का शिकार हो सकते हैं।
भोपाल पुलिस ने कहा है कि

आपकी 4जी मोबाइल सिम पर 5जी सेवाओं को सक्रिय करवाएं। इसके लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और 5जी की अपग्रेडेड सेवाओं का आनंद लें।” यदि आपके मोबाइल पर इस तरह का मैसेज आए या कॉल कर ऐसा करने को कहा जाए तो सावधान हो जाएं। ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले मैसेज के जाल में न फंसें। ईमेल या एसएमएस के माध्यम से मिलने वाले किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। ओटीपी और किसी अन्य गोपनीय वित्तीय जानकारी को चुराने के लिए धोखेबाज आपके डिवाइस को हैक या मिरर कर सकते हैं।

5जी सर्विस का उपयोग करने वालों को पिछली सभी जेनरेशन से काफी बेहतर कनेक्टिविटी, स्पीड, वॉइस क्वालिटी, सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स मिलेंगे। इसके लिए हर कोई इसका उपयोग करने के लिए उत्सुक है। बस, इसी उत्सुकता का फायदा उठाकर धोखेबाज जनता को ठग रहे हैं। लोग सायबर ठगों के बहकावे में न आएं, इसके लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

मोबाइल उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि जब तक कंपनी के अधिकृत नंबर से सिम अपग्रेड करने के लिए कोई मैसज या कॉल न आए तब तक कोई रिस्पांस न दें। सायबर ठग फिशिंग लिंक के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं। अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो तो तत्काल पुलिस की मदद लें।

इन संदेशों में आम तौर पर एक वेब लिंक होता है, जिसे यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी, जैसे बैंक डिटेल, फोन नंबर और अड्रेस निकालने के लिए डिजाइन किया गया है। 5जी के मामले में स्कैमर्स यूजर्स से अपने सिम कार्ड को अपग्रेड करने के लिए कह रहे हैं। वे फर्जी वादे के साथ बैंक खाते से पैसे चुराने के लिए निजी जानकारियां निकाल रहे हैं।

5जी सर्विस के लिए नई सिम की आवश्यकता नहीं

यदि आपको भी ’स्विच फ्रॉम 4जी टू 5जी’ के जैसा कोई मैसेज आए तो उस पर क्लिक न करें। दरअसल, 5जी सर्विस के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं है। जिन शहरों में सर्विस लाइव हो चुकी है, उन शहरों में आपको 5जी स्मार्टफोन पर मौजूदा सिम कार्ड यूज करके ही सर्विस मिल जाएगी।

सायबर ठगों के जाल में फंसने से बचें, यह तरीका अपनाएं

जनता से अनुरोध है कि जागरूक बनें और सायबर ठगों के जाल में फंसने से बचें। अपने मोबाइल फोन में 5जी सेवा शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर अपने डिवाइस के नवीनतम सॉफ्टवेयर को अपडेट करें। इसके बाद फिर सेटिंग में जाने के बाद कनेक्शन में जाएं। उसके बाद मोबाइल नेटवर्क में जाएं फिर सिम पर क्लिक करें। इसके बाद नेटवर्क टाइप 5जी पर जाकर अपने हैंडसेट पर 5जी नेटवर्क का चयन करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading