जागरण पहल एवं रेकिट इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में बुलंदशहर जिला में स्वच्छता प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण | New India Times

अरशद आब्दी/असलम रज़ा, बुलंदशहर (यूपी), NIT:

जागरण पहल एवं रेकिट इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में बुलंदशहर जिला में स्वच्छता प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण | New India Times

जागरण पहल एवं रेकिट इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत डायरिया नेटजीरो एवं हार्पिक सेफर टॉयलेट फॉर आल का सफल संचालन आज दिनांक 11/01/2023 को स्वयं सेवी प्रियंका शर्मा एवं शारदा द्वारा ग्रामपंचायत बरहाना एवं इमलिया ज़िला बुलंदशहर मे स्वच्छता प्रहरी का प्रक्षिशण कराया गया। इस परियोजना के अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल की स्वयंसेवी महिलाओं को स्वच्छता प्रहरी के रूप में तैयार करने हेतु प्रशिक्षित लीड स्वच्छता प्रहरी के माध्यम से चयनित अलग अलग 10 से 15 गांव की महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

जागरण पहल एवं रेकिट इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में बुलंदशहर जिला में स्वच्छता प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण | New India Times

दस्त प्रबंधन हेतु WHO 07 सूत्र के बारे में महिलाओ को विस्तारपूर्वक प्रशक्षित किया गया। लीड महिला प्रशिक्षक ने विभिन्न गतिविधियों को करते हुए लोगों का अभिमुखीकरण किया। स्पंज के माध्यम से बच्चो में होने वाले निर्जलीकरण को समझाया गया और हाथ धोने के सात चरणों को भी रोचक तरीके से सिखाया गया। सभी 07 बिंदुओं पर अलग अलग गतिविधियां की गई। सभी महिलाओं ने स्वच्छता संकल्प प्रपत्र पर सामूहिक हस्ताक्षर किया और स्वच्छता के संकल्प को भी धारित किया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी को ग्राम प्रधान के हाथो प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र देते हुए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण का वहां उपस्थित परियोजना जिला समन्वयक असलम रज़ा. ने किया। इस दौरान भी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और स्वयं सेवी उपस्थित रहे।

जागरण पहल एवं रेकिट इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में बुलंदशहर जिला में स्वच्छता प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण | New India Times

यह प्रक्षिशण दिनांक 9 जनवरी से प्रारम्भ हैं इस प्रक्षिशण द्वारा ज़िला बुलंदशहर के 56 ग्रामपंचायत में 500 स्वच्छता प्रहरी का प्रक्षिशण कराया जायेगा। इस परियोजना के तहत सम्पूर्ण ज़िले में स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में ज़िला परियोजना अधिकारी मलिका तिवारी, ज़िला समन्यवक असलम रज़ा, ब्लॉक समन्यवक ज्योति रानी, स्वयं सेविका प्रियंका शर्मा, दीपिका, शोभा, शारदा, त्रिवेश देवी, उर्मिला आदि मौजूद रहें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading