संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर/चंभल संभाग (मप्र), NIT:
4 अक्टूबर 2022 को पत्रकार संदीप शुक्ला ने अपनी स्कूटी क्रमांक MP07 SE 2725 जो कि न्यूज़ कवरेज के दौरान चोरी हो गयी थी और मोबाइल भी डिग्गी में रखा हुआ था कि एफ आई आर ग्वालियर थाने में दर्ज करवाई, तत्काल थाना इंचार्ज दीपक यादव और सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने इसे अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस केस को ASI तोमर के सुपुर्द किया। तत्पश्चात साइबर सेल के हितेंद्र शर्मा ने मोबाइल को ट्रैकिंग पर तुरंत लिया और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर अपराधी की लोकेशन निश्चित रूप से ज्ञात होने के पश्चात ग्वालियर पुलिस के निर्भिक जवान सब इंस्पेक्टर रमाकांत उपाध्याय, हितेंद्र शर्मा, महेन्द्र धाकड़ की उपस्थिति में दबिश देने के पश्चात चोर को किया गिरफ्तार और कड़ी पूछताछ के पश्चात उससे गाड़ी की भी जानकारी प्राप्त कर गाड़ी और मोबाइल को जप्त कर फरियादी को सूचना प्रदान की।
फरियादी पत्रकार संदीप शुक्ला ने तहे दिन से एस एस पी अमित सांघी, थाना प्रभारी दीपक यादव, सब इंस्पेक्टर रमाकांत उपाध्याय, साइबर सेल इंचार्ज हितेंद्र शर्मा, महेंद्र धाकड़, ए एस आई तौमर जी को आभार प्रकट किया और गाड़ी की चाभी और मोबाइल को प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला ने पंचनामा तैयार कर मोबाइल और गाड़ी मालिक को सुपुर्द की गई। पत्रकार जगत के द्वारा पुलिस के कार्यकुशलता की सराहना की गयी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.