सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने से नाराज़ सपाईयों ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने से नाराज़ सपाईयों ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन | New India Times

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता खिरनी बाग चौराहे पर एकत्रित्र हुए और खिरनी बाग चौराहे पर जोरदार विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट के लिए जुलूस के रूप में नारेबाजी कर रवाना हुए जहां उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को सौंपा .

निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लगातार फर्जी मुकदमे लिख कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है लेकिन सपा के लोग चट्टान की तरह मजबूत है भाजपा सरकार द्वारा फर्जी मुकदमे लिखवाए जा रहे हैं फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं उन्होंने कहा कॉट थाने व खुटार थाने की पुलिस सपा से जुड़े लोगों को लगातार बेवजह परेशान कर रही है उन्होंने कहा अगर परेशान करना बंद नहीं किया तो थानों का घेराव किया जाएगा.

पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार किसान विरोधी है भाजपा सरकार किसान की समस्याओं को लगातार अनदेखी कर रही है।

इस मौके पर निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव,
सैयद रिजवान अहमद,विजय सिंह,अर्चना, हरजीत कौर,तहसीन खान,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading