पेट्रोल पंप से तेल भरवाया और बिना पैसे दिए भाग गया गाड़ी चालक, कार सवार द्वारा की जा रही धोखाधड़ी से पंप संचालक हैं परेशान | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

पेट्रोल पंप से तेल भरवाया और बिना पैसे दिए भाग गया गाड़ी चालक, कार सवार द्वारा की जा रही धोखाधड़ी से पंप संचालक हैं परेशान | New India Times

जनपद लखीमपुर खीरी में इस समय एक शातिर किस्म के कार सवार द्वारा पेट्रोल पंप से तेल भरवा लिया जाता है और बिना पैसे दिए भाग जाता है जिसके कारण पंप मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं तेल भरने वाले सेल्समैन के लिए भी खतरा बना हुआ है लेकिन पुलिस ऐसे वाहनों को पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। जनपद में पेट्रोल पपों पर गाड़ी संचालक द्वारा तेल भराकर धोखाधड़ी की जा रही है। जनपद के कई पंप डीलरों ने बताया है कि एक कार चालक पपों पर आकर सेलमैंन से तेल डालने के लिए कहता है जब सेल्समैन तेल भरने लगता है तो वह करीब 3 हजार से 3 हजार 5 सौ रुपये के आसपास तेल पड़ने की स्थिति में भाग जाता है। सेल्समैन जब तक मामले को लेकर गंभीर होता है तब तक कार सवार काफी दूर निकला जाता है। पंप मालिक विकास शुक्ला ने बताया कि माह दिसम्बर 2022 में एक कार पंप पर शाम करीब 7 बजे के लगभग आई और तेल भरने के लिए कहा, सेल्समैन ने तेल डालना शुरू किया तेल पड़ने के बाद सेल्समैन ने गाड़ी का ढक्कन बंद किया था कि तभी उक्त कार चालक कार को लेकर भाग गया। उपरोक्त ने करीब 3 हजार रुपए का तेल भराकर भाग गया। कार सवार के द्वारा जनपद के कई पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी की जा चुकी है। शहर के समीपवर्ती एल आर पी चौराहे पर स्थिति पेट्रोल पंप पर भी घटना घटित हो चुकी है और उक्त कार की गाड़ी का नंबर भी अवैध लगता है जिसके कारण वह पंपों पर धोखाधड़ी कर रहा है। कार चालक बहुत ही शातिर दिमाग का है जो अक्सर शाम के समय में ही पेट्रोल पंप पर आता है जिससे उसकी गाड़ी का नंबर और उसकी पहचान न हो जाए। धोखाधड़ी करने वाला कार सवार पुलिस के लिए समस्या बन रहा है। धोखाधड़ी करने वाला कार मालिक चालक से पेट्रोल पंप को चलाने वाले डीलर परेशान हैं और अब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलकर शिकायत करने के लिए कहा है। जनपद में वर्मा फिलिंग स्टेशन संसारपुर गोला, फरधान में बीपीसीएल के पंप गौरी शंकर फिलिंग स्टेशन और लगुचा में एचपीसीएल पंप ओयल में इंडियन ऑयल के मनु फिलिंग स्टेशन, शाक्य फिलिंग स्टेशन एचपीसीएल, लखीमपुर कस्ता रोड के गोला रोड पर गुलौला स्थित बेनी माधव किसान सेवा केंद्र इंडियन ऑयल पंप आदि शामिल हैं जहां पर घटना हुई है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कार

पेट्रोल पंपों पर हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि सेल्समैन पहले कार की टंकी को खोलकर तेल डालता है और फिर कार की टंकी फुल करने लगता है उसके बाद जैसे ही सेल्समैन मशीन पर बिल निकालने के लिए मुड़ता है उसी समय कार चालक भाग जाता है। वहीं दूसरी ओर लगुचा में स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन तेल भर रहा है और उसी समय उक्त गाड़ी चालक भाग जाता है। दोनों घटना में जो कार सामने आई है वह एक ही कार है जिससे ऐसा लगता है कि कार सवार स्थानीय ही है जो घटना करके भाग जाता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading