रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
डी.आर.पी. लाइन झाबुआ में आयोजित खेल स्पर्धा के दूसरे दिन महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महिला वर्ग में माॅडल काॅलेज झाबुआ एवं पी.जी. काॅलेज झाबुआ के मध्य आयोजित किया गया। इस आयोजन के लिए सांसद गुमानसिंह डामोर एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अतिथियों के द्वारा शुभारंभ 29 दिसंबर को किया गया था। जिसमें माॅडल काॅलेज झाबुआ ने 70 रन का विजय लक्ष्य दिया गया किन्तु पी. जी. काॅलेज की टीम वाक ओवर में केवल 35 रन ही बना सकी जिसके फलस्वरूप माॅडल काॅलेज 35 रन से विजय हुई।
इसी प्रकार पुरूष वर्ग ने मैच माॅडल काॅलेज व शा. महाविद्यालय थांदला के मध्य खेला गया जिसमें थान्दला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाये व माॅडल काॅलेज को 78 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जिसे माॅडल काॅलेज ने 5.4 ओवर में रन प्राप्त कर विजय लक्ष्य हासिल कर विजेता स्थान प्राप्त किया। कबड्डी स्पर्था बालक वर्ग का फाइनल मैच मेघनगर विकास खण्ड तथा रामा विकास खण्ड के मध्य खेला गया जिसमें मेघनगर ने 06 रन से विजय प्राप्त कर विजय हासिल की एवं रामा विकास खण्ड ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग का फाइनल रामा विकास खण्ड व झाबुआ विकास खण्ड के मध्य हुआ। जिसमें रामा विकास खण्ड ने 12 अकों से विजय प्राप्त कर विजेता स्थान प्राप्त किया व झाबुआ ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
सम्मान व पुरूस्कार कल प्रातः 11 बजे डी.आर.पी. लाईन के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग गणेश भाबर एवं प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे एवं व्यायाम शिक्षक जगत शर्मा स्पोर्टस आफिसर योगेश गुप्ता, नरेन्द्र पुरोहित, अमजद खान, मनोज पाठक, देवेन्द्र चैहान, कुलदीप धबाई आदि के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.