ठंड में भी सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए सड़कों पर उतरे एआरटीओ, चार वाहनों को किया सीज, पांच का काटा चालान | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

ठंड में भी सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए सड़कों पर उतरे एआरटीओ, चार वाहनों को किया सीज, पांच का काटा चालान | New India Times

खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अभियान चला। गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने लखीमपुर से गोला, निघासन एवं बहराइच जाने वाले मार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रवर्तन अभियान चलाया।
एआरटीओ ने बिना परमिट के संचालित एक बस को सीज कर थाने भिजवाया। बिना फिटनेस, कर बकाया होने पर एक ट्रक, एक जेसीबी सीज की। वहीं बिना फिटनेस पर एक पिकअप सीज की।
एआरटीओ ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) गोला डिपो महेश चंद्र कमल के साथ लखीमपुर गोला मार्ग पर भ्रमणशील रहकर यातायात नियमों के उल्लंघन पर पांच वाहनों का चालान किया। चेतावनी दी कि यदि पुनः यातायात नियमों की अनदेखी एवं उल्लंघन किया तो वह वाहन को सीज कर देंगे।

एआरटीओ ने ट्रालियों में लगाया रिफ्लेक्टर एवं लाल कपड़ा

एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने गन्ना ढुलाई के लिए प्रयुक्त वाहनों विशेषकर करीब 25 ट्रालियों में लाल कपड़ा एवं रिफ्लेक्टर लगाया। उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी चीनी मिले गन्ना परिवहन में लगे वाहनों पर लाल कपड़ा एवं रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। गन्ना लेकर आए ट्रैक्टर-ट्रालियों पर टेप लगाकर वाहन चालको को सर्दी के मौसम विशेषकर धुन्ध में सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं ऐसे में दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है। क्योंकि रेड रिफ्लैक्टर टेप लगने से धुंध में चलते समय नजर आते हैं जिससे सड़क दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading