हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:
साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को जगह-जगह आयोजन होंगे। पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत का जश्न शाम से ही शुरू हो जाएगा। दो साल बाद नए साल के जश्न पर कड़ी सुरक्षा रखनी होगी, क्योंकि कोरोना काल के बाद इस बार कार्यक्रमों में अधिक भीड़ होगी। कोरोना काल की बंदिशों के चलते पिछले दो साल से आयोजन फीके थे, इसके चलते ही इस बार कार्यक्रमों में अधिक भीड़ होगी। यही वजह है, सुरक्षा में एक हजार जवान शहर में तैनात रहेंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को थाने पहुंचाया जाएगा, इन्हें कोर्ट में पेश कर कोर्ट से इन पर कार्रवाई कराई जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न मंदिरों व जगहों को भी चिन्हित किया गया है। जहां पर भीड़ अधिक होगी। वहां पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही मंदिरों पर भी प्रबंधकों ने दर्शनों के इंतजाम किए है।
नए साल के जश्न में अब सिर्फ दो दिन ही रह गए हैं। इसी के चलते एसएसपी अमित सांघी ने सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। पूरे शहर में एक हजार जवान तैनात रहेंगे, इसमें पेट्रोलिंग के साथ कुछ स्थानों पर फिक्स पिकेट भी लगाये जाएंगे। 33 चेकिंग पाइंट लगाए जाएंगे, यहां पुलिस ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच करेगी। जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि नए साल के जश्न में लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, इस वजह से अक्सर हादसे होते हैं। हादसे रोकने के लिए रात में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर गुरुवार शाम से ही कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्थानों पर पुलिस शाम से कार्रवाई करेगी, जहां अंधेरा होते ही लोग सड़क से लेकर कार के अंदर तक शराबखोरी करते हैं। ऐसे होटल, ढाबों पर भी कार्रवाई होगी जो बिना लाइसेंस के शराबखोरी करवा रहे हैं। इसके लिए शाम से ढाबों और होटलों में चेकिंग भी होगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.