हज वेलफेयर सोसायटी ने सीमा सड़क संगठन में पोस्टिंग होने पर इंजीनियर ओवैस का किया स्वागत | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

हज वेलफेयर सोसायटी ने सीमा सड़क संगठन में पोस्टिंग होने पर इंजीनियर ओवैस का किया स्वागत | New India Times

ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान ने बताया कि हज वेलफेयर सोसाइटी की मध्य प्रदेश यूनिट के नायब सदर जनाब कय्यूम ख़ान के साहबजादे उवेश ख़ान का रक्षा मंत्रालय के अधीन सीमा सड़क संगठन में लेह लद्दाख में पोस्टिंग होने पर संस्था की शिक्षा जागृति योजना के तहत कौम के नौनिहालों की हौसला अफजाई और युवाओं को प्रेरणा मिले, इस उद्देश्य से संस्था के तत्वधान में खंडवा के सीनियर कांग्रेस लीडर, कौमी खिदमतगार हज वेलफेयर सोसायटी के सरपरस्त कमेटी के रुक्न जनाब हाजी अब्दुल अज़ीज़ मदनी, खण्डवा के दफ्तर पर आज शाम 7.30 बजे इंजीनियर मोहम्मद उवेश खान का सोसायटी की जानिब से इस्तक़बाल कर उन्हें शाल हार पहनाकर मिठाई खिलाई गई। संस्था की मध्य प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइन और हाजी मतीन अजमल ने बताया कि उवेश ख़ान अपनी नवीन पदस्थापना पर जॉइनिंग देने हेतु 03 जनवरी 2023 को इंदौर से दिल्ली होते हुए लेह पहुँचेंगे। उवेश शुरू से ही पढ़ाई में होनहार और अव्वल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उवेश खान का खण्डवा में मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी और हज वेलफेयर सोसायटी ने अपने तालीमी इजलासो में कई बार इस्तक़बाल किया है। आज की इस्तकबलिया तकरीब में सोसायटी से जुड़े अब्दुल अज़ीज़ मदनी, क़य्यूम खान, राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल एबाद अहमद, इंजीनियर शेख मुख्तेयार, आदिल मंसूरी, अशफ़ाक़ खान, शेख ज़ाकिर, मोहम्मद उज़ैर खान वगैरह मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading