विधायक अनिल पाटिल का जादू सिर चढ़कर बोला, महाविकास आघाडी ने मारी बाज़ी | New India Times

नूर खान, अमलनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

विधायक अनिल पाटिल का जादू सिर चढ़कर बोला, महाविकास आघाडी ने मारी बाज़ी | New India Times

अमळनेर तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनावों में विधायक अनिल पाटील का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला है। इसमें तालुका की 24 ग्राम पंचायतों में से 13 पर राकांपा के निर्वाचित सरपंच का कब्जा है। वहीं 16 सीटों पर महाविकास आघाड़ी के सरपंचों का कब्जा है। इस अवसर पर विधायक अनिल पाटिल के आवास पर बड़ी धूमधाम से जीत का जश्न कार्यकर्ताओं ने मनाया है।

नागपुर अधिवेशन में मौजूद विधायक अनिल पाटिल ने सभी विजयी प्रत्याशियों को मोबाइल के माध्यम से बधाई दी।उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में फंड की कमी नहीं होने देंगे।

तहसील अध्यक्ष सचिन पाटिल ने यह भी दावा किया है कि विधायक अनिल भाईदास पाटिल के नेतृत्व पर जनता ने भरोसा कर राष्ट्रवादी तथा महाविकास आघाडी को वोट देकर सत्ताधारी बीजेपी और शिंदे गुट को मतदाताओं ने साफ नकार दिया है।

ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद बहुमत से जीते प्रत्याशी विधायक अनिल पाटिल और राकांपा के कार्यालय पहुंचे। निर्वाचित प्रतिनिधियों को ज़िला परिषद सदस्य जयश्री पाटिल, वरिष्ठ नेता तिलोत्तमा पाटिल, तालुका अध्यक्ष सचिन पाटिल, तालुका कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश पाटिल और अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

तालुका अध्यक्ष सचिन पाटिल बहुमताचा दावा करताना सांगितले की हा निकाल म्हणजे आगामी जि प व प स निवडणुकीची नांदी असून त्या निवडणुकीत देखील आमदारांच्या नेतृत्वातील राष्ट्रवादीचेच सदस्य विजयी होतील.सुरवातीला 4 गावांचे सरपंच पद बिनविरोध झाले होते, त्या पैकी 2 ग्रा प वर राष्ट्रवादी चे सरपंच बिनविरोध झालेत, आता 20 ग्रा प च्या निवडणुकीत राष्ट्रवादी काँग्रेस 13, कांग्रेस 2, सेना उद्धव ठाकरे गट 1 असे एकूण 16 सरपंच महाविकास आघाडीचे विजयी झाले आहेत, भाजपला चारच जागांवर विजय मिळाला आहे. तसेच 186 ग्राप सदस्या पैकी राष्ट्रवादी 110 च्या पुढे सदस्य विजयी झाले असून महाविकास आघाडीचे जवळ जवळ 130 च्या  वर ग्रा.प सदस्य असल्याचे त्यांनी म्हटले आहे।

ये हैं एनसीपी के सरपंच

तहसील अध्यक्ष सचिन पाटील ने दावा किया है कि ग्राम पंचायत चुनावों में एनसीपी से इन सरपंचों ने जीत का परचम लहराया हैं। इनमें वावडे, सुंदरपट्टी, हेडावे, कामतवाडी, गंगापुरी, आमोदे, तासखेडा, रुंधाटी, जैतपिर, अंबारे-खापरखेडा, जानवे आदि स्थानों पर राष्ट्रवादी के सरपंच विजयी हुए हैं।

इसी तरह नगाव बु व मारवड में कांग्रेस, इंदापिंप्री सर्वपक्षीय, नगाव खुर्द शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट विजयी हुआ है।

विधायक अनिल पाटिल ने तहसील में भाजपा को चारों दिशाओं में चित किया है।

सचिन पाटिल ने भाजपाइयों को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झूठे दावे कर रहे हैं,अगर उन्होंने विजयी पतिका लहराई तो वे निर्वाचित सरपंचो की सूची गांववार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading