मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
भारतीय स्टेट बैंक शाखा जलालाबाद में महिला के खाते से फर्जी सिग्नेचर कर चेक द्वारा 7 लख 70 हाजर रुपए निकालने वाले बैंक कर्मचारी अपने तीन साथियों सहित गिरफ्तार हुआ है।
श्रीमती उमा देवी पत्नी राम प्रकाश निवासी ग्राम नगरिया बुजुर्ग थाना जलालाबाद को लिखित सूचना दी कि भारतीय स्टेट बैंक तहसील रोड जलालाबाद में 20 वर्ष पुराना उसका खाता है, 2020 में चेक प्राप्त करने के लिए बैंक में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन चेक बुक नहीं मिला था। इसी बीच चेक के द्वारा उसके खाते से ₹7 लाख 70 हाजर 18 अक्टूबर 2022 को निकाल लिये गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
प्रवीण कुमार सोलंकी प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस ने रामचरन थाना जलालाबाद, शिवराम थाना जलालाबाद, दीपक थाना जलालाबाद, सुशमी थाना जलालाबाद को गिरफ्तार किया।
सजींव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में शिवराम ने बताया कि वह बैंक में चपरासी का काम करता है, करण सफाई कर्मचारी है, इन दोनों ने मिलकर उमा देवी के खाते से चेक द्वारा रुपए निकालने की योजना बनाई। शिवराम ने बताया कि उमा देवी के खाते में मोबाइल नंबर एक्टिवेट नहीं है और इसकी चेकबुक बैंक में पड़ी है, यदि इस के खाते से थोड़ी-थोड़ी रकम चेक द्वारा निकाली जाए तो sms नहीं जाएगा और पैसे निकालने का पता भी नहीं चलेगा। शिवराम ने बैंक से निकाल कर चेकबुक करण को दी और खाते का बैलेंस व विदड्रॉल में उमा देवी की हस्ताक्षर दिखाए जिस पर करण उमा देवी के हस्ताक्षर करने का अभ्यास किया और अलग-अलग डेट के चैक भर के दीपक को दिए। दीपक ने एक चेक स्वयं भुगतान कराया और बाद में किसी को शक ना हो तो बाकी चेक अपनी भतीजी सुशमा से अलग-अलग डेट में 7 लाख 70 हज़ार निकाल लिए और आपस में बांट लिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.