सहयोग ऐप से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी, दर्ज होगा लेखा जोखा | New India Times

सद्दाम हुसैन, मोहनलालगंज/लखनऊ (यूपी), NIT:

सहयोग ऐप से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी, दर्ज होगा लेखा जोखा | New India Times

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सीडीपीओ व मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की निगरानी अब सहयोग ऐप के माध्यम से होगी। जनपद के एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र का ब्योरा इस ऐप में दर्ज होगा। कहीं से भी एक क्लिक करने पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की गतिविधियों का ब्योरा सामने आ जाएगा। पांचवें समूह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने बताया कि सहयोग ऐप पर दो दिवसीय प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) की मदद से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में शुरू हुआ। इसी क्रम में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए सहयोग ऐप का क्रियान्वयन शुरू होने वाला है। इस ऐप को निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ.प्र. लखनऊ के तत्वावधान में विकास खंड चिनहट के सभागार में बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाइजर की मदद के लिए विकसित किया गया है। यह ऐप सरल, उपयोग में आसान, मोबाइल आधारित यूजर फ्रेंडली है। इस ऐप के जरिए विभाग की सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग किया जा सकेगा। वहीं राज्य पोषण मिशन के संयुक्त परियोजना समन्वयक सिराज अहमद ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस ऐप को विशेष रूप से मुख्य सेविका और सीडीपीओ के लिए विकसित किया गया है ताकि विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता और परफारमेंस में सुधार के लिए व्यवस्थित तरीके से प्रभावी गतिविधि करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग किया जा सके। वहीं एलाइव एंड थ्राइव के उपनिदेशक सुनील कुमार ने सहयोग ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न पहलू पहलुओं को लेकर प्रशिक्षित किया मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।
सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित वर्ल्ड विजन के नवीन कुमार और मास्टर ट्रेनर अनीता ने ऐप से जुड़ी बारीकियों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि ऐप की चेक लिस्ट के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित सूचनाओं को अपलोड किया जाएगा। केंद्रों की निरीक्षण आख्या, पोषाहार की स्थिति, केंद्रों से जुड़े लाभार्थियों का फीडबैक सहित कई बिंदुओं पर जानकारी देनी होगी। मुख्य सेविकाओं की ओर से एप्लीकेशन से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए। इस मौके पर सीडीपीओ और मुख्य सेविका आदि मौजूद रहे इस ऐप से आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्त जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और कहीं से भी एक क्लिक करने पर जनपद के समस्त केंद्रों में संपादित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि ऐप को सीडीपीओ एवं मुख्य सेविका गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करेंगी। डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करेंगी। लॉग इन करने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसके बाद सहयोग ऐप का उपयोग शुरू किया जा सकेगा। इस ऐप पर असाइन कार्यकर्ता, मासिक योजना, जॉब एड, मेरा परफार्मेंस फीडबैक मैकेनिजम, डाटाबेस की सूचना में सुधार, इनबिल्ट चेकलिस्ट जैसे फीचर हैं इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी काकोरी पारूल शुक्ला शैलेंद्र सिंह जय प्रताप सिंह व मुख्य सेविका ने मौजूद नहीं प्रशिक्षण के दौरान आई हेट यू.पी.टी.एस.यू. ब्लॉक समन्वयक कल्पना शुक्ला व सुगम का विशेष सहयोग रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading